हिंदुस्तान में बन्दर कैसे पकड़े जाते हैं? Daily Motivation in Hindi

हमारे देश भारत में बन्दर पकड़ने वाले एक बक्शे का इस्तेमाल करते हैं, जिसमे ऊपर की ओर एक छेद होता है. बंदर उसमें से अपना हाथ बड़ी ही आसानी से बक्से में डाल सकता है. बक्से में मुंगफलियाँ भरी होती हैं. बंदर मुंगफलियाँ लेने के लिए बक्से में हाथ डालता है, मुंगफलियाँ लेते समय उसकी मुट्ठी बंध जाती है. उसके बाद बंदर अपना हाथ बक्से से बाहर निकालना चाहता है, लेकिन जिस छेद के रास्ते वह खुला हुआ हाथ डालता है, वह इतना बड़ा नहीं होता कि उसमें से मुट्ठी बाहर निकाल सके.

अब बंदर के पास यह ऑप्शन होता है कि वह या तो मुंगफलियों को छोड़कर हमेशा के लिए आज़ाद हो जाये, या उन्हें पाने के चक्कर में पकड़ लिया जाए…

आपने यह तो अंदाजा लगा ही लिया होगा कि वह मुंगफलियाँ हाथ में थामे रहता है और पकड़ा जाता है…

 

दोस्तों, हम लोग उन बंदरों से जरा भी अलग नहीं हैं. हम खुद की लाइफ में आगे बढ़ने से रोकने वाली बाधाओं से चिपकाए रहते हैं… हम हमेशा खुद को यह कह कर सही ठहराने की कोशिश करते रहते हैं कि “मैं यह काम नहीं कर सकता, क्योंकि….” और इस क्योंकि शब्द के बाद, जो शब्द आते हैं वे उन बाधाओं को ही बयान करते हैं, जो हमें हमेशा अपनी जिन्दगी में आगे बढ़ने से रोकती रहती हैं…

सफल लोग कभी भी बहानों का सहारा नहीं लिया करते, अगर हम असफल होना चाहते हैं, तो हमारे लिए सबसे अच्छी सलाह यह है कि “न तो सोचिये, न कुछ पूछिए और न ही कुछ सुनिए…”

 

सफलता के लिए अपनाएँ स्वामी विवेकानंद जी की 6 बातें श्री नरेंद्र मोदी जी के 7 प्रेरक कथन Narendra Modi Inspiring Thoughts in Hindi बिल गेट्स के 6 इन्स्पाइरिंग थॉट्स सचिन तेंदुलकर के 6 बेस्ट मोटिवेशनल थॉट्स इलोन मस्क के 8 बेस्ट इंस्पायरिंग थॉट्स Elon Musk Quotes in Hindi