अपने काम में गर्व महसूस कीजिये- Daily Motivation in Hindi

तीन लोग ईंटों की चुनाई का काम कर रहे थे. एक आदमी जो बहुत देर से यह सब देख रहा था, उसनें उनसे पूछा, “आप सब क्या कर रहे हैं?” उनमें से एक व्यक्ति ने जवाब दिया- “तुम्हें दिखाई नहीं दे रहा है कि मैं रोजी कमा रहा हूँ?”

दुसरे व्यक्ति ने जवाब दिया- “तुम देख नहीं सकते, मैं ईंटें चुनने का काम कर रहा हूँ.”

तीसरे ने जवाब देते हुए कहा- “मैं एक सुन्दर स्मारक बना रहा हूँ…”

वे तीनों व्यक्ति एक ही काम को कर रहे थे लेकिन अपने काम के बारे में उन तीनों के नजरिये बिलकुल अलग थे…

क्या उनके इस नजरिये का उनके काम पर भी असर पड़ेगा…?   जवाब होगा- यकीनन पड़ेगा…

 

दोस्तों आज के समय में लोगों के पास धैर्य की बहुत ही कमी है, वे जितना जल्दी हो सके काम को ख़त्म करके रिलेक्स होना पसंद करते हैं चाहे वह काम कैसा भी करके ख़त्म करना हो! लोग आजकल इस बात को ध्यान नहीं देते कि काम कितने अच्छे से किया गया, वो अब ये देखने लगे हैं कि काम कितनी जल्दी किया गया…

हर बात के लिए एक निश्चित समयावधि निर्धारित की जा रही है जिसके बीच ही आपको वह कार्य पूरा करना है चाहे उसमें बहुत सारी गलतियाँ ही क्यों न हो!

उत्तमता तभी हासिल होती है, जब काम करने वाले को अपना सबसे उत्तम प्रदर्शन करके गर्व महसूस होता है.. हर काम उसे करने वाले का एक अक्स होता है चाहे वह काम किसी कार को साफ करने का हो, फर्श साफ़ करने का हो या घर की रंगाई का काम हो!

माइकेलएंजिलो कई दिनों से एक प्रतिमा पर काम कर रहे थे, वे हर एक बारीकी को बड़े ही ध्यान से सुधारने में व्यस्त थे… पास खड़े एक व्यक्ति को ये सारे सुधार गैरजरूरी लगे… उसने माइकेलएंजिलो से पूछा कि वे इन बारीकियों की इतनी चिंता क्यों कर रहे हैं, जिसे इतनी गौर से कोई देखने वाला भी नहीं है!

माइकेलएंजिलो ने उस आदमी को उत्तर दिया- “छोटी-छोटी चीजें ही पूर्णता लाती हैं, और सही मायने में पूर्णता कोई छोटी चीज नहीं है…”

 

अगर किसी आदमी को सड़क साफ़ करने का काम दिया जाए तो उसे सफाई ठीक वैसी ही करनी चाहिए जैसे माइकेलएंजिलो पेंटिंग करते हों, या बीथोवन संगीत की रचना करते हों या शेक्सपियर कोई कविता लिखते हों… उसको सड़क की सफाई इतनी अच्छी तरह करनी चाहिए कि स्वर्ग और पृथ्वी, दोनों जगहों के लोग रूककर बोलें कि यहाँ सड़क सफाई करने वाला रहता था, जिसने अपना काम गर्व से और बहुत अच्छी तरह किया…

-माटिर लूथर किंग, जूनियर…

 

किसी काम को अच्छी तरह करने का अहसास खुद में एक बड़ा इनाम है. ख़राब तरीके से काई काम करने से अच्छा है कि अच्छे ढंग से कुछ ही काम किये जाएँ…

हर काम को पहली बार ही सही ढंग से कीजिये, और फिर हर बार सही ढंग से कीजिये… आने वाले कल का सबसे अच्छा बीमा आज अच्छे ढंग से किया गया काम है…

स्टीव जॉब्स ने कहा है – “आपका काम आपकी जिंदगी का एक बड़ा हिस्सा होगा”

और आपकी जिन्दगी सचमुच तब हसीन होगी जब लोग आपके काम से आपको जानेंगे.. अपने काम को हमेशा बेहतर ढंग से कीजिये और अपने काम में गर्व महसूस कीजिये….

धन्यवाद !

सफलता के लिए अपनाएँ स्वामी विवेकानंद जी की 6 बातें श्री नरेंद्र मोदी जी के 7 प्रेरक कथन Narendra Modi Inspiring Thoughts in Hindi बिल गेट्स के 6 इन्स्पाइरिंग थॉट्स सचिन तेंदुलकर के 6 बेस्ट मोटिवेशनल थॉट्स इलोन मस्क के 8 बेस्ट इंस्पायरिंग थॉट्स Elon Musk Quotes in Hindi