Site icon HamariSafalta.com

Download करें HamariSafalta Android App Latest Version

नमस्कार दोस्तों, जब मैंने HamariSafalta.com की शुरूआत की थी तो मेरे पास कोई Smartphone नहीं था, और न ही कोई ढंग का मोबाइल फ़ोन.

मैं अपने 400 रूपये के सेकंड हैण्ड ख़रीदे हुए Nokia 2700 Classic Model पर Operamini Web Browser की सहायता से Net access करता था… और 2G Network पर उस फ़ोन से दूसरों के  Inspirational Site को पढ़ पाना मेरे लिए बड़ा ही मुश्किल काम होता था.. उस समय मैंने अपनी साईट को लॉन्च नहीं किया था और न ही कोई Computer ख़रीदा था… लेकिन मोबाइल पर जब कंटेंट खुलता हुआ नजर आता तो मेरे चेहरे पर एक हलकी-सी मुस्कान जरूर होती थी..

हमारी सफलता की वेबसाइट लॉन्च करने के बाद मेरे दिमाग में बार-बार यही बात चीज चल रही थी कि किस तरह से मैं अपनी वेबसाइट को Offline कर सकूँ जिससे कोई भी व्यक्ति बिना नेट के भी मेरी वेबसाइट के सभी कंटेंट को पढ़ सके… काफी प्रयास के बाद हमने एक ऐप बनाया जो बुरी तरह मेरे लिए फ़ैल साबित हुआ.. वह ऐप सफल न होने के कारण मेरे दिमाग में असफ़लता को लेकर बड़े ही Negative खयाल आने लगे थे… और मैंने ऐप पर काम करना बंद कर दिया…

 

लेकिन कुछ महीनों बाद मुझे एहसास हुआ कि मैंने हार मानकर बहुत बड़ी गलती की है और मैंने दुबारा से यह काम शुरू कर किया… और इस बार जैसा मैंने सोचा था ठीक वही हुआ… ऐप बिना इंटरनेट के भी एक्सेस की जा सकती थी…

चूँकि उस वक्त साईट blogger पर रन कर रही थी इसलिए ठीक-ठाक काम कर रही थी लेकिन जैसे ही साईट को वर्डप्रेस पर शिफ्ट किया गया, उसी दिन से ऐप ने काम करना बंद कर दिया… और एक बार फिर हमने ऐप से ध्यान हटा दिया…

 

लेकिन आज मुझे लग रहा है कि इसे बहुत पहले अपडेट कर देना चाहिए था.. हजारों की संख्या में लोग हमें मेल कर रहे थे और ऐप को लेकर जो समस्याएं हैं वह हमें बता रहे थे… आज इस ऐप को दुबारा से अपडेट किया जा रहा है जो पूरी तरह से पहले की तरह काम कर रहा है और मुझे ख़ुशी है कि हमारा यह छोटा-सा प्रयास आपके चेहरे में मुस्कान ला रहा होगा..

 

इस ऐप में नया क्या जोड़ा गया है?

 

हमने इस ऐप में  संदीप माहेश्वरी के Youtube channel और Seeken के Youtube channel को लिंक किया है जिससे संदीप माहेश्वरी और सीकेन के चैनल पर जो भी नया विडियो अपलोड होगा उसकी जानकारी आपको तुरंत आपके फोन पर प्राप्त हो जायेगी और आने वाले सभी विडियो का नोटिफिकेशन आपको हमेशा  मिलता  रहेगा…

हमने हमारी सफलता के youtube channel को भी इससे जोड़ा है हालाँकि इसमें अभी तक कोई विडियो अपलोड नहीं की गयी लेकिन जब भी हम विडियो अपलोड करेंगे आपको इसकी जानकारी ऐप के माध्यम से मिल जायेगी…

 

सभी आर्टिकल्स कब तक अपडेट होंगे

जैसे ही आप इस ऐप को डाउनलोड करेंगे उसके 24 Hours के अन्दर हमारी सफलता के सभी कंटेंट आपके फोन पर आ जायेंगे जिसे आप बिना नेट के 24 घंटों के अन्दर पढ़ पायेंगे….

 

कृपया आज ही हमारा लेटेस्ट वर्जन डाउनलोड करें और अपने मित्रों के साथ भी इस ऐप को शेयर करें…

        इस लिंक पर क्लिक करके गूगल प्ले-स्टोर से ऐप डाउनलोड करें  

Exit mobile version