Site icon HamariSafalta.com

नकारात्मक लोग Short Inspirational Story in Hindi

नकारात्मक लोग Short Inspirational Story in Hindi

एक शिकारी ने चिड़ियों को पकड़ने वाला अद्भुत कुत्ता ख़रीदा । वह कुत्ता पानी पर चल सकता था । शिकारी उस कुत्ते को अपने दोस्तों को दिखाना चाहता था । उसे इस बात की बड़ी ख़ुशी थी कि वह अपने दोस्तों को यह काबिले-गौर चीज दिखा पायेगा । उसने अपने दोस्त को बत्तख का शिकार देखने के लिए बुलाया । कुछ देर में उन्होंने कई बत्तखों को बंदूक से मार गिराया । उसके बाद उस आदमी ने कुत्ते को उन चिड़ियों को लाने का हुक्म दिया । कुत्ता चिड़ियों को लाने के लिए दौड़ पड़ा । उस आदमी को उम्मीद थी कि उसका दोस्त कुत्ते के बारे में कुछ कहेगा, या फिर उसकी तारीफ़ करेगा; लेकिन उसका दोस्त कुछ भी नहीं बोला ।

घर लौटते समय उसने अपने दोस्त से पूछा कि क्या उसने कुत्ते में कोई ख़ास बात देखी ।

दोस्त ने जवाब देते हुए कहा- “हाँ, मैंने उसमें एक ख़ास बात देखी । तुम्हारा कुत्ता तैर नहीं सकता ।“

 

कुछ लोग अपनी लाइफ में हमेशा नकारात्मक पहलु को ही देखते हैं । निराशावादी लोगों के ये लक्षण होते हैं-

You Can Win जीत आपकी किताब से यह Story प्रेरित है

दोस्तों, हमेशा खुद में और दूसरों में Positivity खोजिये, खुद को खुश रखने का सबसे बड़ा रहस्य है कि हम खुद को सकारात्मक रखें इसके लिए बहुत जरूरी है कि हम हमेशा कोशिश करें कि सकारात्मक पहलु को ही देखें ।

यदि आप यह सोचकर दुखी हो रहे हैं कि आपकी तनख्वाह कम है और दुसरे की आपसे बहुत ज्यादा पर आप यह भी तो देखिये कि आप छोटी से तनख्वाह में ही अपनी फैमिली को ज्यादा टाइम और ख़ुशी तो देते हैं जबकि दूसरा ज्यादा तनख्वाह पाकर भी खुश नहीं है क्योंकि वह अपने परिवार को समय नहीं दे पा रहा..

आप हमेशा खुद में Positivity ही तलाशें, खुद के अन्दर झाँककर देखें, आप अपने अन्दर एक सकारात्मक बीज बोकर स्वयं को हर तरह से ऊँचाइयों तक लेकर जा सकते हैं लेकिन एक नकारात्मक नजरिया आपको बहुत कमजोर कर सकता है ।

धन्यवाद!

Exit mobile version