Site icon HamariSafalta.com

टाइम मैनेजमेंट का सही तरीका Time Management in Hindi

टाइम मैनेजमेंट का सही तरीका Daily Motivation

शॉपक्लूज़ की Co-founder राधिका अग्रवाल Regular अपने Office सुबह 8.30 बजे पहुँच जाती हैं । ऑफिस पहुँचने के बाद वह सिर्फ अपने काम पर ही Focus करती हैं । वह ज्यादा से ज्यादा समय का सदुपयोग करती हैं । इस दौरान न तो वह Music सुनती हैं न ही अपने Email चेक करती हैं । वह सिर्फ और सिर्फ अपने Project पर ध्यान देती हैं ।

इनकी तरह ही बहुत सारे Entrepreneurs हैं जो अलग-अलग तरह से Time Management का इस्तेमाल करते हैं ।

Zivame.com की Founder, Richa Kar कैलेण्डर की Help से अपना Time Management करती हैं ।

Hokey Pokey के Founder रोहन मीरचंदानी अपने टाइम मैनेजमेंट के लिए 1-3-5 का तरीका अपनाते हैं । उनका कहना है कि हर Entrepreneur को रोज 1 बड़ा काम, 3 मीडियम काम, और 5 छोटे काम जरूर पूरे करने चाहिए  ।

अगर आप अपने टाइम को सही तरह से मैनेज करना चाहते हैं तो आपको हमेशा कुछ ख़ास बातों का ध्यान रखना चाहिए । आइये जानते हैं इन ख़ास बातों के बारे में :

फोटो क्रेडिट साभार : lynda.com

 

ऐसे कीजिये काम

जरूर पढ़ें : समय खरीदना सीखें Time Management Tips in Hindi

इन बातों का हमेशा ध्यान रखें

जरूर पढ़ें : टाइम मैनेजमेंट और समय पर 37 प्रेरणादायक कथन 

टीम की मदद लें

जरूर पढ़ें : भटक तो नहीं गये टाइम ट्रैक से – Time Management Tips in Hindi

 

दोस्तों आप किस तरह से अपने Time Management का इस्तेमाल करते हैं ।  इसके बारे में कृपया Comment करके बताएं अथवा hamarisafalta@gmail.com पर मेल करें ।

धन्यवाद !

Exit mobile version