Site icon HamariSafalta.com

आओ थोड़ा सा योगासन सीखें – अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर विशेष

आओ ! हम अनुशासन सीखें ।

थोडा सा योगासन सीखें ।।

स्वच्छ वायु भर, निज प्राणों में ।

तन-मन का अनुपालन सीखें ।।

 

स्वच्छ भोजन पानी पी हम ।

कैसे करते हैं जीवन यापन सीखें ।।

ध्यान-योग को साध-साध कर ।

आओ, हम पद्मासन सीखें ।।

 

 

सूर्य प्राणायाम शुद्ध है सबसे ।

जिसनें इसको सीख लिया है ।।

मानो, वह भाग्यवान है जबसे ।

आओ, हम गरुड़ासन सीखें ।।

 

योग-ध्यान, सम्मान ‘ह्रदय’ का ।

सु-शक्ति है जीवन लय का ।।

मन के भीतर, उद्यांत भाव भर ।

सु वाणी का आच्छादन सीखें ।।

 

कैसा है? तन-मन का विज्ञान ।

ज्ञान और विज्ञान का अनुमान सीखें ।।

स्वच्छ-वायु भर निज प्राणों में ।

तन-मन का अनुपालन सीखें ।।

 

आओ थोड़ा-सा योगासान सीखें… 

 

किशनलाल कंकरवाल 

एम. ए. योग-प्रशिक्षित, से.नि.शि.

रायगढ़ (छ.ग.)

Exit mobile version