अगर आप सोचते हैं
अगर आप सोचते हैं कि आप हार गए हैं
तो आप हारे हैं
अगर आप सोचते हैं कि आप में हौसला नहीं है
तो सचमुच नहीं है
अगर आप जीतना चाहते हैं
मगर सोचते हैं कि जीत नहीं सकते
तो निश्चित है कि आप नहीं जीतेंगे
अगर आप सोचते हैं कि हार जाएँगे
तो आप हार चुके हैं
क्योंकि हम इस दुनिया में देखते हैं कि
सफलता की शुरुआत इंसान की इच्छा से होती है
ये सब कुछ हमारी सोच पर निर्भर करता है
अगर आप सोचते हैं कि पिछड़ गए हैं
तो आप पिछड़ गए हैं
तरक्की करने के लिए आपको अपनी सोच ऊँची करनी होगी
कोई भी सफलता प्राप्त करने से पहले
आपको अपने प्रति विश्वास लाना होगा
जीवन की लड़ाइयाँ हमेशा
सिर्फ तेज और मजबूत लोग ही नहीं जीतते बल्कि
आज नहीं तो कल जीतता वही आदमी है
जिसे यकीन है कि वह जीतेगा
कृपया इसका प्रेरणादायक हिंदी विडियो नीचे दिए गये लिंक पर क्लिक करके देखें
कृपया Rajni G के चैनल को इस लिंक पर क्लिक करके जरूर सब्सक्राईब करें
You Can Win के हिंदी अनुवाद, जीत आपकी पुस्तक से लिया गया है जिसके लेखक शिव खेड़ा जी हैं
धन्यवाद !