वो कौन है,जो मेरा हाथ थामेगा !
वो कौन है,जो हौसला बढ़ाएगा
कौन है,जो मैं गिर जाऊँ
तो फिर मुझको उठाएगा ?
वो मैं हूँ…
मैं खुद का हाथ थामूंगा
मैं खुद का हौसला बढ़ाऊँगा.
मैं गिर भी जाऊँगा
तो खुद ही संभल, उठ, खड़ा हो जाऊँगा।
वो मैं हूं…
जो आसमान को चीर दिखाऊँगा
अपने सारे अरमानों को हकीकत बनाऊँगा
मुझको जीवन मिला है,
तो इस जीवन में ही कुछ कर जाऊँगा,मैं कुछ कर जाऊँगा ।
वो मैं हूं…
जिसको अपनी मंजिल के लिए किसी का आसरा नहीं,
मेरे अंदर अनंत ऊर्जा है,जिसमें किसी का बाखरा नहीं,
पहचानूंगा मैं अपनी शक्ति,
अपनी शक्ति के बदौलत मैं वीर बनूंगा,
वो कौन है,जो मेरे दुख बांटेगा,
वो कौन है,जो मेरी गलतियों पे मुझे डांटेगा.
वो कौन है,जो मुझे जीतने की उम्मीद देगा,
वो कौन है,जो मेरे अंदर की आवाज सुनेगा.
वो मैं हूं…
मैं खुद से खुद का दुख बांटूगा
अपनी गलतियों से खुद सीखूंगा.
मैं अपनी जीत की उम्मीद खुद लाऊँगा,
कोई सुने न सुने ,मैं अपने दिल की आवाज सुनूंगा.
वो मैं हूँ…
जिसमें बंजर भूमि को ऊपजाऊ बनाने की शक्ति है,
जो नदियां मोड़ सकता है,जिसमें पर्वत हिलाने की शक्ति है,
जिसके कद के आगे आकाश बौना है,
जिसमें खास बात है, कुछ कर दिखाने की शक्ति है.
वो मैं हूं…
जो जीवन के क्रिकेट का तेंदुलकर बन दिखाऊँगा,
अपनी सफलता का हेलिकाॅप्टर गगन में उड़ाऊंगा,
कहने वाले कुछ भी कहते रहे,
सारी दुनिया को मैं अपने सपनों का दूरदर्शन दिखाऊँगा….
Raj Kumar Yadav
Email : rajkumaryadav.rky123@gmail.com
Gopalganj Bihar.
राज कुमार यादव जी गोपाल गंज बिहार के रहने वाले हैं । बहुत कम उम्र में ही इन्होंने कविताएं लिखना शुरू कर दिया था। इनका सपना है कि ये भविष्य में बॉलीवुड के लिए लिरिक्स लिखें और अपनी एक नई पहचान कायम करें। 18 वर्ष के इस छोटी-सी उम्र में एक बड़ा सपना लिए ये आगे बढ़ रहे हैं और एक से बढ़कर एक नई कविताएँ लिखते जा रहे हैं। हमारी सफलता की पूरी टीम उनके उज्जवल भविष्य की कामना करती हैं। राज जी आप ऐसे ही कविताएँ लिखें और एक दिन इतिहास रचें 🙂
आपका बहुत-बहुत धन्यवाद कि आपने HamariSafalta.com पर अपनी Motivational Poem साझा की.
यदि आपको राज कुमार यादव जी की ये Poem अच्छी लगी तो कृपया कमेन्ट करके हमें जरूर बताएं । यदि आप इनके द्वारा लिखी कविताएँ इस साईट पर पढ़ना चाहते हैं तो हमें कमेन्ट करके अथवा hamarisafalta@gmail.com पर लिखें । हम इनकी ज्यादा से ज्यादा कविताएँ इस साईट पर प्रकाशित करेंगे ।
Thanks 🙂