Arun Jaitley Quotes in Hindi
पूर्व वित्त मंत्री अरुण जेटली का आज दोपहर निधन हो गया। उन्होंने अपने कार्यकाल के दौरान कई बड़े फैसले किए, जीएसटी जैसा बड़ा फैसला भी उन्हीं के कार्यकाल के दौरान लिया गया था। आज हम आपके साथ अरुण जेटली जी के कुछ विचार शेयर करना चाहते हैं जो उन्होंने पार्लियामेंट में और अपने संबोधन के दौरान कही हैं। उन्हें हम हमारे सभी पाठकों की तरफ से भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं।
यदि समाज के कमजोर वर्ग के कुछ छात्र संकट से ग्रस्त हैं, तो मानवता कहती है कि इसे संबोधित किया जाना चाहिए।
– Arun Jaitley
ऐसे अवसर आते हैं जब संसद में बाधा देश को अधिक लाभ पहुंचाती है।
– Arun Jaitley
नफरत भरे भाषण मुक्त भाषण का हिस्सा नहीं हो सकते।
– Arun Jaitley
जहां तक सरकार के सुधार एजेंडे का संबंध है, उपायों की एक श्रृंखला बनाई गई है, जिससे अर्थव्यवस्था की आपूर्ति क्षमता में वृद्धि होनी चाहिए।
– Arun Jaitley
संसदीय बाधा से बचा जाना चाहिए। यह दुर्लभ मामलों में दुर्लभतम में इस्तेमाल किया जाने वाला एक हथियार है। संसदीय जवाबदेही संसदीय बहस जितनी महत्वपूर्ण है। दोनों को साथ होना चाहिए।
– Arun Jaitley
संसद का काम विचार-विमर्श करना है। लेकिन कई बार, संसद का उपयोग मुद्दों की अनदेखी करने के लिए किया जाता है, और ऐसी स्थितियों में, संसद की बाधा लोकतंत्र के पक्ष में है। इसलिए, संसदीय बाधा अलोकतांत्रिक नहीं है।
– Arun Jaitley
हमारे युवाओं को शिक्षित करने और उन्हें सक्षम बनाने के लिए कुशल बनाना, वह परिवर्तन है जिसके आगे हमें झुकना चाहिए।
– Arun Jaitley
हम चाहते हैं कि लोग अपने कराधान के मुद्दों को साफ करें।
– Arun Jaitley
जीएसटी भारत के इतिहास में सबसे महत्वपूर्ण कर सुधारों में से एक है।
– Arun Jaitley
हमारे पेटेंट कानून में अनिवार्य लाइसेंस पहले से ही प्रदान किए जाते हैं। वह मौजूदा प्रावधान जारी रहेगा।
– Arun Jaitley
Arun Jaitley Quotes in Hindi अरुण जेटली के अनमोल विचार
बजट पेश करने के दौरान अरुण जेटली जी ने बीच-बीच में कुछ शायरियां भी पढ़ी थीं। उन्होंने शायराना अंदाज में क्या कहा था आइये देखते हैं :
इस मोड़ पर घबरा कर न थम जाइए आप
जो बात नई है उसे अपनाइए आप
डरते हैं नई राह पे क्यूं चलने से
हम आगे आगे चलते हैं आइए आप
नई दुनिया है नए दौर हैं नई है उमंग
कुछ हैं पहले के तरीके
तो कुछ हैं आज के रंग ढंग
रौशनी आके अंधेरों से जो टकराई है
काले धन को भी बदलना पड़ा अपना रंग
****************
कृपया हमें कमेन्ट के माध्यम से बताएं कि आपको 10 Arun Jaitley Quotes in Hindi के इन कथनों का संग्रह आपको कैसा लगा। साथ ही किसी भी प्रकार के प्रश्नों, सुझाव, शिकायत अथवा जानकारी हेतु हमें hamarisafalta@gmail.com पर लिखें
धन्यवाद !