Site icon HamariSafalta.com

उड़ रहा वो आसमाँ में… Short Motivational Poem in Hindi

Short Motivational Poem in Hindi

उड़ रहा वो आसमाँ में,चाँद तक वो जाएगा ।
गर है मन की चाह सलामत,राह नज़र तो आएगा ।।
पैर पड़ी जंज़ीर तो क्या,इक कड़ी को मोड़ दे ।
ताक़त भरी है ख़ुद में ही,ज़ोर लगा के तोड़ दे ।।
ज़िन्दगी किस काम की,राह न आए नज़र ।
ज़िन्दगी मुक़ाम है, जिसमें हो सुकूँ का घर ।।

मंज़िलें तलाश कर,ख़्वाब बुनना सीख लो ।
पसीने को दवात में भर,किस्मत ख़ुद की लिख लो ।।
साथ तेरे है ख़ुदा,आज़मा के देख ले ।
मुश्किलों से डर नहीं,आँख लड़ा के देख ले ।।
पहली दफ़ा जो उठ खड़ा,थोड़ा तो लड़खड़ायेगा ।
कोशिश करेगा इक कदम, तभी तो दौड़ लगायेगा ।।
उड़ रहा वो आसमाँ में,चाँद तक वो जाएगा ।
गर है मन की चाह सलामत,राह नज़र तो आएगा ।।

 

 

 

 

 

 

 

 

Anup Naik

Raigarh Chhattisgarh

Mob. : +91-98930 24995

मेरा नाम अनुप नायक है । मैं जलगढ़ (सरिया) गाँव रायगढ़ जिले का रहने वाला हूँ ।
मेरा मानना है कि शब्दों को तुकबंदियों में जमाना और एक सार्थक लय देने की कला सब में होती है, बस प्रयास की जरूरत है । इसी कड़ी में मेरा कविता लिखने का एक प्रयास आपके सामने है । पढ़िए और जरूर बताइये की यह प्रयास सफलता प्राप्त करेगी या नहीं ।

 

We are grateful to Mr. Anup Naik Ji for sharing this short motivational poem in hindi. Thanks Anup.

अनूप नायक जी के द्वारा लिखी कविताओं को पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें 

यदि आपको यह कविता पसंद आई हो तो कृपया इसे अपने सभी दोस्तों, रिश्तेदारों, परिवार वालों के साथ जरूर साझा करें और इस कविता पर अपने विचार कमेन्ट के माध्यम से व्यक्त करें अथवा hamarisafalta@gmail.com पर मेल करें.

धन्यवाद 🙂

Exit mobile version