Priya Paul, Author at HamariSafalta.com https://www.hamarisafalta.com/author/priya_paul भारत की सबसे प्रेरणादायक हिंदी ब्लॉग Mon, 19 Sep 2022 01:39:16 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.6.1 https://www.hamarisafalta.com/wp-content/uploads/2017/08/hs.png Priya Paul, Author at HamariSafalta.com https://www.hamarisafalta.com/author/priya_paul 32 32 121486502 संदीप माहेश्वरी जी के लाइफ चेंजिंग थॉट्स जो आपको हमेशा प्रेरित करेंगी https://www.hamarisafalta.com/web-stories/sandeep-maheshwari-quotes Sun, 18 Sep 2022 17:10:13 +0000 https://hamarisafalta.com/?post_type=web-story&p=2860 संदीप माहेश्वरी जी के लाइफ चेंजिंग थॉट्स जो आपको हमेशा प्रेरित करेंगी ]]> संदीप माहेश्वरी जी के लाइफ चेंजिंग थॉट्स जो आपको हमेशा प्रेरित करेंगी ]]> 2860 असफल होने के 5 कारण https://www.hamarisafalta.com/2021/10/%e0%a4%85%e0%a4%b8%e0%a4%ab%e0%a4%b2-%e0%a4%b9%e0%a5%8b%e0%a4%a8%e0%a5%87-%e0%a4%95%e0%a5%87-5-%e0%a4%95%e0%a4%be%e0%a4%b0%e0%a4%a3.html Mon, 04 Oct 2021 01:21:03 +0000 https://hamarisafalta.com/?p=2813 असफल होने के 5 कारण Hello दोस्तों आज के इस ब्लॉग में मै आपसे उन कारणों के विषय में बात करने जा रही जिसकी वजह से लोग सफलता पाने से चूक जाते हैं. इस दुनिया में 7.9 बिलियन लोग रहते हैं लेकिन उनमे से जो सफल व्यक्ति है वो दुनिया की जनसंख्या का 1% भी नहीं है. ऐसा क्यों? इसके कुछ कारण है और इन्ही की वजह से लोग उन टॉप के 1% में नहीं आ पाते. असफल होने के […]

The post असफल होने के 5 कारण appeared first on HamariSafalta.com.

]]>
असफल होने के 5 कारण

Hello दोस्तों आज के इस ब्लॉग में मै आपसे उन कारणों के विषय में बात करने जा रही जिसकी वजह से लोग सफलता पाने से चूक जाते हैं. इस दुनिया में 7.9 बिलियन लोग रहते हैं लेकिन उनमे से जो सफल व्यक्ति है वो दुनिया की जनसंख्या का 1% भी नहीं है. ऐसा क्यों? इसके कुछ कारण है और इन्ही की वजह से लोग उन टॉप के 1% में नहीं आ पाते. असफल होने के 5 कारण.

इससे पहले मै आपको अलग अलग प्रकार के लोगों के बारे में बताना चाहती हूं:

  1. Low focus and Low energy: इस तरह के लोगों की life में न clear focus होती है न ही energy किसी लक्ष्य को पाने की जो सफलता के लिए ज़रूरी है.
  2. Low focus and high energy: ज़्यादातर लोग इस category में आते हैं. ऐसे लोग एक साथ बहुत साड़ी चीजें करते हैं और नका focus किसी एक चीज़ पर नहीं होता. अंत में उन्हें कुछ हासिल नहीं होता.
  3. High focus and low energy: ऐसे लोग किसी काम को करने की सोच तो लेते हैं लेकिन करते नहीं. ये लोग बस दूसरों के अन्दर कमियां ढूंढने में अपना समय गवां देते.
  4. High focus and high energy: सिर्फ 10% लोग इस category में आते हैं जिनके पास सही focus के साथ साथ एक जूनून भी होता है किसी काम को कर दिखाने का. ऐसे लोग किसी भी हाल में सफल होकर रहते हैं.
असफलता के 5 कारण
असफलता के 5 कारण

यदि आप सफल होना चाहते हैं तो पहले खुद को पहचानिए की आप कौनसी category में आते हो फिर खुद को चौथी category में लाने का प्रयत्न कीजिये.

अब मै कुछ ऐसे कारणों पर बात करूंगी जिनकी वजह से लोग सफल नहीं हो पाते.

  1. अपनी पहली असफलता से निराश हो जाना: बहुत से लोग ऐसे होते हैं जो अपनी पहली असफलता से निराश होकर हार मान लेते हैं और दोबारा कोशिश नहीं करते. उन्हें हमेशा यह डर लगा रहता है की वे दुबारा fail हो जायेंगे उस काम में.
  2. अपने कामो को कल पर टालना: जो लोग किसी काम को करने की सोचते तो हैं लेकिन उसको कल पर टालते हैं उन्हें सफलता हाथ नहीं लगती. हर काम समय पर होना ज़रूरी है.
  3. अपने comfort zone से बाहर न आना: जो लोग सोचते हैं की मै ये करूंगा, मै वो करूँगा लेकिन वह करते कुछ नही. उन्हें सिर्फ अपने comfort zone में रहना होता और बाद में लोगो के सामने बहाने बनाते.
  4. जिनके पास कोई लक्ष्य ही नहीं हो: ऐसे लोग जिन्हें पता ही नहीं है की life में करना क्या है वह किसी एक चीज़ पर focus नहीं कर पाते. ऐसे लोग आकाश की तरफ छोड़े गए बान की तरह होते जिनकी अपनी कोई दिशा नहीं होती. ऐसे दिशाहीन लोग ज़िन्दगी में कभी सफल नहीं हो पाते.
  5. दुसरो की असफलता पर आलोचना करना : बहुत से लोग दुसरो की असफलता को देख कर उन्हें प्रोत्साहित करने की जगह उनकी खिल्लियाँ उड़ाते हैं. जबकि उन्होंने खुद कभी कोशिश भी नही की थी. ऐसे लोग सिर्फ दुसरो की आलोचना करने में अपनी ज़िन्दगी बिता देते हैं.
  6. जो कड़ी मेहनत नहीं करते: किसी भी लक्ष्य को हासिल करने के लिए उसके पीछे कड़ी मेहनत करनी पड़ती है. लेकिन बहुत से लोग मेहनत करने से कतराते हैं जिसकी वजह से उन्हें वह result देखने को नहीं मिलता जो वो actual में देखना चाहते हैं.

    इसीलिए कहा जाता है- “कड़ी मेहनत सफलता की चाभी है”.

Thanks 🙂

Priya Paul.

The post असफल होने के 5 कारण appeared first on HamariSafalta.com.

]]>
2813
How to Be More Productive in Hindi प्रोडक्टिव कैसे रहें https://www.hamarisafalta.com/2021/06/how-to-be-more-productive-in-hindi-by-priya-paul.html Tue, 22 Jun 2021 03:40:34 +0000 https://hamarisafalta.com/?p=2803 How to Be More Productive in Hindi हमने पिछले ब्लॉग में खुद को productive कैसे रखना है इसके बारे में बात की थी लेकिन और भी कई पहलू हैं जिन पर हमें काम करना है। ये जिंदगी की ट्रेनिंग है जो हर किसी को करनी पड़ती है एक successful life पाने के लिए। पूरे दिन productive रहने का पहला चरण था खुद के समय का हिसाब रखना, लिस्ट बनाना। इसकी बात हम कर चुके हैं। अगर आपने पहला ब्लॉग नही पढ़ा है तो उसको पढ़ने के बाद आगे के steps follow करें। अपनी priorities सेट करना   यदि आपको अपने अधिकांश समय का अच्छे से उपयोग करना है तो आपको अपनी priority list बनानी पड़ेगी। Priority का मतलब यह है की आप जो भी काम […]

The post How to Be More Productive in Hindi प्रोडक्टिव कैसे रहें appeared first on HamariSafalta.com.

]]>
How to Be More Productive in Hindi

हमने पिछले ब्लॉग में खुद को productive कैसे रखना है इसके बारे में बात की थी लेकिन और भी कई पहलू हैं जिन पर हमें काम करना है। ये जिंदगी की ट्रेनिंग है जो हर किसी को करनी पड़ती है एक successful life पाने के लिए।

पूरे दिन productive रहने का पहला चरण था खुद के समय का हिसाब रखना, लिस्ट बनाना। इसकी बात हम कर चुके हैं। अगर आपने पहला ब्लॉग नही पढ़ा है तो उसको पढ़ने के बाद आगे के steps follow करें।

अपनी priorities सेट करना 

 यदि आपको अपने अधिकांश समय का अच्छे से उपयोग करना है तो आपको अपनी priority list बनानी पड़ेगी। Priority का मतलब यह है की आप जो भी काम कर रहे हो, एक बार खुद से सवाल पूछो की क्या ये काम मेरे लिए इस समय सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण है? यही आपका जवाब हां रहे तो बेशक उस काम को continue रखो। लेकिन यदि आपका जवाब ना हो तो तुरंत उस काम को छोड़ कर जो आपकी priority लिस्ट में ऊपर हो उसको करो। ऐसा करने से आप वैसे कामों से जो आपका समय बर्बाद करते हैं, बचे रहेंगे। और आपका जरूरी काम समय पर हो जायेगा।

hamarisafalta balance creation hindi

एक स्पष्ट लक्ष्य का होना 

आपकी जिंदगी में लक्ष्य का होना ठीक उसी तरह महत्वपूर्ण है जैसे छोटे बच्चे के लिए मां। बच्चा उस समय खुद कुछ नही कर पाता, उसके माता पिता ही उसका सहारा होते हैं बिल्कुल उसी प्रकार यदि आपकी life में लक्ष्य नहीं है कुछ करने की, कुछ पाने की, कुछ कर के दिखाने की… फिर आपका जीवन व्यर्थ है।

जब आप कोई काम करोगे और आपको खुद ज्ञान नही है की आप उस काम क्यों कर रहे हों फिर आपको अपने काम के प्रति कोई रुचि का अनुभव नही होगा। आप बिना रोशनी के अंधेरी सड़क पर चल रहे होंगे। उसी जगह जब आपके अंदर कुछ करने की आग होगी तब कुछ भी हो जाए आप उस काम को पूरा कर है लोगे। क्योंकि जब आप कुछ ऐसा काम करते हो जो आपके लिए valuable हो तो आपको अपने काम से प्यार हो जायेगा।

समय का सही से उपयोग करना

आपके पास दिन में 8 घंटे की नींद लेने के बाद भी 17–18 घंटे मिलते हैं। क्या आपको याद है की आप अपने समय को कहां गुजारते हो? कल क्या–क्या किया? Last week क्या–क्या किया? आपको अपने समय की कद्र नहीं होती है पर वही समय आपको बहुत कुछ दे सकता है यही आप इसको सही जगह उपयोग करना जानते हो। हमारे जीवन का हर एक क्षण बहुत महत्वपूर्ण है।

इसमें आप जो चाहे वो कर सकते हो, तो क्यों न हम इस समय को सही जगह उपयोग करें!

how to be more productive time managent hindi

बेकार की चीजों का त्याग करना

आपको यह समझना होगा की जो काम आपको भविष्य में कोई काम नहीं आने वाली उसपे समय व्यर्थ करना मूर्खता है। आप खुद इतने समझदार तो होंगे ही की आपको ज्ञान हो कौन सा काम आपको आगे help करने वाला है और कौन सा नहीं। तो अपना समय काफी सोच समझ कर उपयोग करना ही बुद्धिमानी है।

आप पढ़ रहे हैं : How to Be More Productive in Hindi खुद को प्रोडक्टिव कैसे रखें 

खुद को train करना 

 जैसे जैसे हम जिंदगी में आगे बढ़ते जाते हैं हमारे काम और priorities बदलते जाती है। हमें ठीक उसी प्रकार खुद को भी बदलना पड़ता है। खुद को हर एक परिस्थिति के अनुसार train करना पड़ता है ताकि समय कैसा भी रहे हम उसमे से खुद का बेस्ट output निकाल पाएं।

 

ऐसे blogs और articles पढ़ने के लिए जुड़े रहिए हमारी सफलता की वेबसाइट से।

How to be more productive in hindi के इस आर्टिकल पर अपने सुझाव, सवाल अथवा शिकायत भेजने के लिए मुझे priyapaul@hamarisafalta.com पर मेल करें ।

Thanks 🙂

PRIYA PAUL

 

The post How to Be More Productive in Hindi प्रोडक्टिव कैसे रहें appeared first on HamariSafalta.com.

]]>
2803
खुद को Productive कैसे रखें ! https://www.hamarisafalta.com/2021/06/how-to-be-more-productive-in-hindi.html Mon, 21 Jun 2021 07:53:25 +0000 https://hamarisafalta.com/?p=2786 How To Be More Productive in Hindi Hello दोस्तों, आज मैं आप लोगों से इस आर्टिकल पर एक महत्वपूर्ण विषय पे बात करने वाली हूं। जैसा कि आपको टाइटल से पता लग गया होगा कि मैं यहां प्रोडक्टिविटी को main मुद्दा रखूंगी पर इसके साथ ही साथ और भी बहुत सारे पहलू हैं जिनका कभी ज़िक्र नहीं होता और न ही हम उनका ध्यान रखते हैं। आज इन्हीं पहलुओं पर मैं बात करने जा रही हूं। खुद को observe करना  […]

The post खुद को Productive कैसे रखें ! appeared first on HamariSafalta.com.

]]>
How To Be More Productive in Hindi

Hello दोस्तों, आज मैं आप लोगों से इस आर्टिकल पर एक महत्वपूर्ण विषय पे बात करने वाली हूं। जैसा कि आपको टाइटल से पता लग गया होगा कि मैं यहां प्रोडक्टिविटी को main मुद्दा रखूंगी पर इसके साथ ही साथ और भी बहुत सारे पहलू हैं जिनका कभी ज़िक्र नहीं होता और न ही हम उनका ध्यान रखते हैं।
आज इन्हीं पहलुओं पर मैं बात करने जा रही हूं।

खुद को observe करना 

अच्छा, आप ये सोचो की कभी आपने खुद को observe किया है? जैसे आपके दिन का schedule, आपके काम का समय, students के पढ़ने का समय, कब आप सबसे ज्यादा energy के साथ काम करते हो? यह नहीं किया तो एक बार खुद को observe करने की कोशिश कीजिए। सबसे पहला स्टेप यही है खुद को जानना।

Must Read : सबसे महत्वपूर्ण काम सबसे पहले करें | टाइम मैनेजमेंट टिप्स


To do list तैयार करना 

अब जब आपको अपने दिन के अधिकांश समय का ज्ञान है तो आप रोज सुबह या रात को एक पेन और पेपर लेकर TO DO LIST बना लेना। To do list क्या होता है? Well, जब आप अपने पूरे दिन को पहले से प्लान करते हो कि कौन से समय परआपको क्या करना है और उसको एक लिस्ट एक रूप में कागज़ पर लिख लेते हो तो उसको हम to do list कहते हैं।

इस लिस्ट में आप अपने दिन के सबसे important या मुश्किल काम को ऐसे स्लॉट में डाल सकते हो जब आपको सबसे सदा फुर्तीला अनुभव होता है या आपकी जिस समय efficiency सबसे ज्यादा होती है। और आप आसान या interesting कामों को उस स्लॉट में डाल सकते हो जहां efficiency सबसे कम होती है। ऐसे में आप कम मेहनत में ज्यादा काम कर पाओगे।

काम को implement करना

अब आपने तो कामों की लिस्ट बना ली है पर सबसे मुख्य काम है उसको अमल में लाना। अब वो कैसे करना है? हम इंसान कोई भगवान नहीं हैं जो भविष्य को देख सकते हैं , पर हां हम 85–90% अपना भविष्य खुद के दम पर बना सकते हैं। वैसे ही जैसे आपने to do list में लिखा था उनको अपनी तरफ से यथासंभव पूरा करने की कोशिश करिए। यदि बीच में कहीं कोई और काम आ जाए तो आप उसको एक buffer slot में डाल सकते हैं और important काम को प्राथमिकता दे सकते हैं।
Buffer स्लॉट में सामान्यतः हम वैसे कामों को डालते हैं जो या तो समय से पूरे नहीं हुए या कोई और काम बीच में आ गया।

 

आप पढ़ रहे हैं : How To Be More Productive in Hindi – खुद को प्रोडक्टिव कैसे रखें 


दिन के अंत में Analyse करना

आपने अपने list के अनुसार काम किया या नहीं यह भी जांच करना आपकी जिम्मेदारी है। आपको हर दिन सोने से पहले to do list वाला पेपर एक बार check जरूर करना चाहिए। जितने काम खत्म कर लिए सबको टिक मार्क और जो बचे हुए होंगे पहले तो वहां लिखिए कि किस वजह से वह काम नहीं हो पाया और अगले दिन अपनी गलती बिना दोहराए आगे बढ़ना है।



ये तरीका आपकी productivity को दोगुनी कर देगी। ऐसे ही और भी बहुत सारे तरीके हैं जिन्हें मैं अगली पोस्ट में बताऊंगी। ऐसे पोस्ट और आर्टिकल्स पढ़ने के लिए हमारी सफलता की वेबसाइट से जुड़े रहिये।

How To Be More Productive in Hindi इस लेख पर अपने सवाल अथवा सुझाव भेजने के लिए मुझे priyapaul@hamarisafalta.com पर मेल करें ।


Thanks 🙂
Priya Paul 

 

The post खुद को Productive कैसे रखें ! appeared first on HamariSafalta.com.

]]>
2786