Motivational Speech in Hindi Archives - HamariSafalta.com https://www.hamarisafalta.com/tag/motivational-speech-in-hindi भारत की सबसे प्रेरणादायक हिंदी ब्लॉग Fri, 03 Aug 2018 12:38:34 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.6.2 https://www.hamarisafalta.com/wp-content/uploads/2017/08/hs.png Motivational Speech in Hindi Archives - HamariSafalta.com https://www.hamarisafalta.com/tag/motivational-speech-in-hindi 32 32 121486502 Successful लोगों के 5 गुण https://www.hamarisafalta.com/2018/08/successful-%e0%a4%b2%e0%a5%8b%e0%a4%97%e0%a5%8b%e0%a4%82-%e0%a4%95%e0%a5%87-5-%e0%a4%97%e0%a5%81%e0%a4%a3.html https://www.hamarisafalta.com/2018/08/successful-%e0%a4%b2%e0%a5%8b%e0%a4%97%e0%a5%8b%e0%a4%82-%e0%a4%95%e0%a5%87-5-%e0%a4%97%e0%a5%81%e0%a4%a3.html?noamp=mobile#respond Fri, 03 Aug 2018 12:36:21 +0000 https://hamarisafalta.com/?p=1811 सफल लोगों में ऐसी कौन-सी खूबियाँ होती हैं कि वे Successful होते हैं या कहूँ यशस्वी होते हैं । जितने भी लोगों ने बड़ी-बड़ी सफलताएँ हासिल की हैं, जो आज बड़े-बड़े पदों पर हैं और वो सभी लोग जो आज बड़ी-बड़ी सफलताएँ हासिल करते ही जा रहे हैं उन सबमें ये 5 खूबियाँ मौजूद होती ही हैं । आइये जानते हैं इन 5 Qualities के बारे में – पढ़ना Successful लोग या कहें जितने भी लोग सफलता के शिखर तक […]

The post Successful लोगों के 5 गुण appeared first on HamariSafalta.com.

]]>
सफल लोगों में ऐसी कौन-सी खूबियाँ होती हैं कि वे Successful होते हैं या कहूँ यशस्वी होते हैं ।

जितने भी लोगों ने बड़ी-बड़ी सफलताएँ हासिल की हैं, जो आज बड़े-बड़े पदों पर हैं और वो सभी लोग जो आज बड़ी-बड़ी सफलताएँ हासिल करते ही जा रहे हैं उन सबमें ये 5 खूबियाँ मौजूद होती ही हैं ।

आइये जानते हैं इन 5 Qualities के बारे में –

पढ़ना

Successful लोग या कहें जितने भी लोग सफलता के शिखर तक पहुँचते हैं, वे सभी खूब पढ़ते हैं । They read alot..

पढ़ने मात्र से क्या होता है !

इस बात को मन में गाँठ बांध लें – Reading Makes You a Leader.  Readers are Leaders.

अच्छी किताबें हमारे माइंड को एक दिशा देती हैं । याद रखिये, किताबें पढ़ते-पढ़ते हमारी लाइफ में ऐसी-ऐसी Qualities develop हो जाती हैं जो कि किताबों में लिखी रहती हैं । जब हम सफल लोगों की आत्मकथा पढ़ते हैं तब कहीं न कहीं, न चाहते हुए भी हम उस व्यक्ति की तरह ही सोचने लगते हैं । पढ़ने के दौरान हम एक अलग ही दुनिया में चले जाते हैं और एक तरह से उसकी दुनिया भी हमें अपनी दुनिया जैसे लगने लगती है । भले ही आप अपनी दुनिया में कुछ भी हों, यदि आप बहुत गरीब परिवार से हों या फिर आपका सिचुएशन बहुत ज्यादा ख़राब हो । लेकिन जब आप किसी व्यक्ति की Autobiography पढ़ते हैं तब आप खुद को उस व्यक्ति से जोड़ लेते हैं । आपके अन्दर से आ रहा होता है कि ये कर सकता है तो मैं भी कर सकता हूँ । किताब को हाथ में पकड़ते ही ऐसा लगने लगता ही कि मैं भी उस व्यक्ति की तरह कर सकता हूँ । क्योंकि उस व्यक्ति की लाइफ में भी बड़ी से बड़ी problems थे लेकिन उस व्यक्ति ने कभी भी हिम्मत नहीं हारी और किसी न किसी तरह वो व्यक्ति उस problems से उभरकर आया और एक विजेता बनकर इतिहास रचा ।

इसीलिए पढ़ना के बहुत ही important क्वालिटी है, यदि आप सफल होना चाहते हैं तो ।

 

लिखना

पढ़ने और लिखने का साथ हमेशा से बना हुआ है, ये दोनों ही जुड़े हुए हैं । और आप जानते ही होंगे कि जो पढ़ते हैं वो लिखते हैं । आप सोच रहे होंगे कि मैं कहाँ स्कूल की बातें करने लग गया !

लेकिन बड़ी दुःख के साथ मुझे कहना पड़ रहा है कि स्कूल की बातें स्कूल में ही रह जाती हैं । भले ही हम सभी को लिखना पढ़ना आ गया हो लेकिन हम अपनी लाइफ में कितना उतारते हैं इस लिखने-पढ़ने को । क्या हम केवल एक एग्जाम के लिए या किसी तरह से कोई जॉब मिलने के लिए ही लिखते पढ़ते हैं !

हम स्कूल के दिनों में या कॉलेज में पढ़ते क्या हैं ?  बस टेक्स्ट बुक्स ।

और वो भी क्यों ?  क्योंकि हमें एग्जाम लिखना है ।

लेकिन दोस्तों याद रखिये, लाइफ का एग्जाम लिखने के लिए भी तो पढ़ना और लिखना जरुरी है ।

जितने भी सक्सेसफुल लोग होते हैं वे सभी लिखते हैं । आप सोच रहे होंगे कि वे क्या लिखते होंगे या उन लोगों के पास उतना टाइम कहाँ होगा, वे सभी कैसे लिखते होंगे…

जो अपनी लाइफ से कुछ सीख रहा होता है वो उन बातों को कहीं न कहीं नोट्स बनाते हुए चल रहा होता है  । उसके पास डायरी या फिर लिखने के लिए कोई नोटबुक जरुर होती है ।

जब आप लिखते हैं तो कहीं न कहीं वो थॉट्स या ideas आपके मन में भी रह जाते हैं । आप कहीं भी जाएं एक पेन और एक कागज ही सही लेकिन साथ में जरुर रखें । लिखने की एक आदत आपकी लाइफ में आपको जल्दी सफलता दिलाने के लिए एक बड़ा काम कर सकती है ।

कुछ भी नया विचार आये तो उसे तुरंत लिख लें, क्या पता वो विचार आपकी ज़िन्दगी बदल दे ।

याद रखें – विचार जो लिखा नहीं गया वो चला  गया लेकिन विचार जो लिखा गया वो आपकी लाइफ change कर सकती है ।

Management के फील्ड में एक बात कही जाती है – केवल सोचो नहीं, सोच को लिखो.. किसी तरह से Document करो…

Time Management

समय ही एक ऐसा measurement tool है जो या तो हमें आगे लेकर जा सकता है या पीछे..

जब सही समय हो तब हम बहुत कुछ कर सकते हैं लेकिन जब सही समय न हो तो कुछ नहीं कर सकते । अगर आप अपने समय की कदर करते हैं तो आप यकीन जानिए आप एक न एक दिन जरूर सफल होंगे ।

You Need to respect your time. You need to respect others time.

अपने समय को वैल्यू दें.. आप केवल घंटों के बारे में मत सोचिये । आप मिनटों के बारे में सोचिये । आप एक-एक सेकंड के बारे में सोचिये । क्योंकि एक-एक सेकंड जुड़कर मिनट बनता है.. वहीँ एक-एक मिनट जुड़कर घंटे बनते हैं और घंटों के जुड़ने से दिन बनता है और दिन, हप्ते-महीने-साल में बदल जाता है ।  छोटे-छोटे पलों में ही आप क्या करते हैं वही जुड़कर आपकी पूरी दुनिया बन जाती है । इसलिए अपने एक-एक सेकंड को महत्व दें… ।

संगति

हमारे बड़े बुजुर्गों ने हमेशा सत्संग को महत्व दिया है । सत्संग मतलब क्या ?

वो लोग जो हमसे ज्यादा अनुभवी हैं, हमसे ज्यादा इंटेलिजेंट हैं… और यदि आपको अपनी लाइफ में बड़ी सक्सेस हासिल करनी है.. तो हमसे ज्यादा जो लोग सफल हैं उनकी संगत में रहें ।

उदाहरण के लिए यदि मैं साल में 50 लाख रूपयों का बिजनेस कर रहा हूँ और अगर मुझे 1 करोड़ तक जाना है तो मुझे ज्यादा कुछ करने की जरूरत नहीं होगी । मुझे ऐसे ग्रुप्स को सर्च करना होगा जो 1 करोड़ का बिजनेस कर रहे हैं और मुझे बस उनकी संगत में रहना होगा । धीरे-धीरे उनकी सोचने की क्षमता या कहूँ उनके विचारधारा मेरे अन्दर भी आ जाएगी और मैं भी एक करोड़ का बिजनेस कैसे करना है इस बारे में सोचने लग जाऊंगा ।

इसलिए यदि आपको बड़ी सफलताएँ हासिल करनी है तो हमेशा सही लोगों के साथ रहिये ।

 

लीडर की तरह सोचिये

आपको एक लीडर की तरह बनने की जरूरत नहीं है, आप बस एक लीडर की तरह सोचिये ।

You think like a leader and you become a leader.

सोचते-सोचते आप कब सफल हो जाओगे आपको पता नहीं चलेगा ।

एक व्यक्ति था उसको अपने आपमें बहुत विश्वास था.. उसके अन्दर आत्मविश्वास की कोई कमी नहीं थी । लेकिन उसके हाथ-पैर नहीं थे । एक बार वह पहाड़ चढ़ने की कोशिश कर रहा था ।

उसके ठीक बगल में ही एक दूसरा व्यक्ति था, बिलकुल पूरी तरह से फिट और वह एक मैरोथोन रनर था । वह भी उस पहाड़ को चढ़ रहा था ।

पहाड़ की चढ़ाई करते हुए मैरोथान रनर ने उस व्यक्ति से कहा – शायद तुम ऊपर चढ़ नहीं पाओगे ! क्योंकि तुम्हारे तो हाथ पैर भी नहीं है ।

उस व्यक्ति ने मुकुराकर कहा- मैं तो ऊपर पहुँच चूका हूँ, बस थोड़े समय की ही बात है मेरा शरीर भी ऊपर पहुँच जाएगा ।

इसी को कहते हैं Self belief… ये विश्वास कीजिए कि आप एक लीडर हैं, आप सफल हैं और सचमुच आप एक दिन सफल बन जाएँगे ।

धन्यवाद

The post Successful लोगों के 5 गुण appeared first on HamariSafalta.com.

]]>
https://www.hamarisafalta.com/2018/08/successful-%e0%a4%b2%e0%a5%8b%e0%a4%97%e0%a5%8b%e0%a4%82-%e0%a4%95%e0%a5%87-5-%e0%a4%97%e0%a5%81%e0%a4%a3.html/feed 0 1811
Narendra Modi Best Motivational Speech in Hindi https://www.hamarisafalta.com/2016/06/narendra-modi-best-motivational-speech-in-hindi.html https://www.hamarisafalta.com/2016/06/narendra-modi-best-motivational-speech-in-hindi.html?noamp=mobile#respond Thu, 16 Jun 2016 09:18:00 +0000 http://www.hamarisafalta.org/2016/06/16/narendra-modi-best-motivational-speech-in-hindi/ Best Motivational Speech by Narendra Modi in Hindi देश के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के द्वारा यह प्रेरणादायक स्पीच विज्ञान भवन में Startup India के लिए दिया गया था … आइये आप सब भी इस स्पीच को ध्यान से पढ़िए और अपने लेवल पर स्टार्टअप के लिए सहयोग दीजिए… देश के हर इंसान के दिल में एक ख्वाब होता है, उस ख्वाब के साथ उसके मन में कुछ विचार भी होता है, कुछ ideas भी होते हैं. कुछ लोगों […]

The post Narendra Modi Best Motivational Speech in Hindi appeared first on HamariSafalta.com.

]]>

Best Motivational Speech by Narendra Modi in Hindi

देश के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के द्वारा यह प्रेरणादायक स्पीच विज्ञान भवन में Startup India के लिए दिया गया था … आइये आप सब भी इस स्पीच को ध्यान से पढ़िए और अपने लेवल पर स्टार्टअप के लिए सहयोग दीजिए…

देश के हर इंसान के दिल में एक ख्वाब होता है, उस ख्वाब के साथ उसके मन में कुछ विचार भी होता है, कुछ ideas भी होते हैं.

कुछ लोगों के Ideas हर दिन पैदा होते हैं और सांझ होते-होते बाल मिट्टी हो जाता है. लेकिन कुछ लोग होते हैं जो आईडिया के साथ involve हो जाते हैं, वो उससे बाहर नहीं निकलते … और पूरा परिवार परेशान हो जाता है कि ये कुछ करता नहीं बस इसी में लगा रहता है. किसी से बात नहीं करता है, यार दोस्तों से नहीं मिल रहा है क्या हो गया है इसको!  कहीं पागल तो नहीं हो गया!    लेकिन वही एक-दिन कुछ कमाल करके दिखा देता है.. तब पूरे परिवार को लगता है – नहीं-नहीं साहब, वह तो पहले से अच्छा था.

क्योंकि ज्यादातर एक 1st Generation Entrepreneurs हैं…

&  जब कुछ सोचा हुआ हो -अपना काम नहीं है! तू बेटा कहीं नौकरी कर ले..

शुरू में जब दोस्तों ने सुना होगा, बहुत मजाक उडाया होगा, उपहास किया होगा .. जाते-आते आपको उसी उपनाम से सुनाते होंगे..ये कुछ करने वाला है, करने वाला है…

जब एक पल आया होगा सारी ओर विरोध हुआ होगा ..सब दूर, परिवार के लोगों ने विरोध किया होगा कि जाओ कमाओ..नौकरी कर लो…

उस विरोध के बावजूद भी जो टिके होंगे, आज सब लोग कहते होंगे कि हाँ इसने तो कमाल ही कर दिया…कुछ ऐसा मुझे भी करना है… हर किसी के स्टार्टअप के जिंदगी की यही कहानी है..

विशाल और सफल कारोबार का निर्माण करने के लिए असफलताओं से बचा नहीं जा सकता.. जो पानी से भागता है वो कभी तैरना नहीं सीख सकता.. एक बार तो डूबना ही पड़ता है तब जाकर के तैरना शुरू होता है.. हर चीज की कई शुरुआत होती है तो जो करता है उसकी को दिखता है क्या होने वाला है औरों को यही दिखता है कि पागल है!

पैसे कमाने के इरादे से जो आता है वो कभी  स्टार्टअप कर ही नहीं कर सकता.. जो कुछ करने के इरादे से आता है पैसे उसके लिए by Product होते हैं.. एक भीतर से ऊर्जा होती है, भीतर में सपने होते हैं उसके साथ खप जाने का इरादा होता है तब जाकर के परिस्थितियां पलटती हैं.. जो एप बनाता है या जो स्टार्टअप की दुनिया में एंटर होता है या कोई नई चीजों को एनोवेट करता है उसके मूल में, उसके अंदर एक संवेदना होती है .. बहुत कम लोग इस बात को अनुभव कर पायेंगे और वो जब कोई बुरे हाल देखता है, कुछ समस्या देखता है वो उसे सोने नहीं देती… समस्या उसकी नही है किसी और की है.. लेकिन वो उसे सोने नही देती.. उसका मन कहता है कि मैं कोई रास्ता खोजूं, मैं कुछ करूँ उसके लिए … किसी के लिए जो कोई दर्द होता है, जो हमें हमारे भीतर एक ऐसी अवस्था पैदा करती है जो इन लाखों करोड़ों के दर्द को कम करने का कारण बन जाती है.. और तब स्टार्टअप होता है..

हर स्टार्टअप के पीछे कोई न कोई समस्या के समाधान का इरादा रहना चाहिए और जब किसी स्टार्टअप के पास समस्या के समाधान का इरादा होगा तो उसकी संतोष का लेबल भी कुछ और होगा …

स्टार्टअप कहने के बाद कुछ लोगों की सोच होती है ये बड़ा हाई फाई होगा, लैपटॉप के बाहर दुनिया कुछ नही होगी!  मोबाइल से जुड़े होंगे कि हर किसी के पास बिलियन डॉलर का काम हो रहा है और दो हजार लोग काम करें!  जरूरी नही है… 5 लोगों को भी अगर मैं रोजगार देता हूँ तो मेरा स्टार्टअप मेरे देश को आगे बढा रहा है..

एक Psychological change लाना है ..कि Youth के दिमाग से Job Seeker  की मानसिकता को बाहर लाना है .. वो Job Creator बने और एक बार उसके दिमाग में आ गया कि मुझे दो लोगों की जिंदगी को संवारना है तो वो कर लेगा…

मैं वो कुछ करके दिखाऊं जिससे मैं जॉब क्रियेटर बनूं, मैं वो कुछ करके दिखाऊं कि जिसके कारण किसी की जिंदगी में मैं काम आऊँ…मैं वो कुछ करके दिखाऊं कि मेरे देश को एक कदम ले जाने में मेरा भी कोई योगदान हो … इतना भी सपना लेकर के यदि हम चलते हैं हम बहुत कुछ कर सकते हैं…

यह था हमारे देश के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी की प्रेरणादायी स्पीच..  जो हमें बताती है कि हम अपने क्षेत्र में कोई भी काम यह सोचकर बिलकुल न करें कि हमें कहीं जॉब करनी है बल्कि हमेशा ऐसा रास्ता बनाएँ कि हम दूसरों को जॉब दे सकें… यदि आपके कारण किसी के घर का चूल्हा जल रहा है तो इससे बड़ी बात शायद ही कुछ होगी… इसलिए दोस्तों आप सब भी इस स्पीच की हर एक बात को ध्यान से समझें और दूसरों की लाइफ बदलने के लिए आगे आयें.. क्योंकि दूसरों को आपकी जरूरत है….

धन्यवाद!

The post Narendra Modi Best Motivational Speech in Hindi appeared first on HamariSafalta.com.

]]>
https://www.hamarisafalta.com/2016/06/narendra-modi-best-motivational-speech-in-hindi.html/feed 0 21