Students Time Management Archives - HamariSafalta.com https://www.hamarisafalta.com/tag/students-time-management भारत की सबसे प्रेरणादायक हिंदी ब्लॉग Fri, 31 May 2019 04:03:30 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.6.2 https://www.hamarisafalta.com/wp-content/uploads/2017/08/hs.png Students Time Management Archives - HamariSafalta.com https://www.hamarisafalta.com/tag/students-time-management 32 32 121486502 समय की कमी का बहाना बनाना छोड़ें https://www.hamarisafalta.com/2019/05/time-management-hindi.html https://www.hamarisafalta.com/2019/05/time-management-hindi.html?noamp=mobile#respond Fri, 31 May 2019 04:03:30 +0000 https://hamarisafalta.com/?p=2356 Time Management Hindi Success अचीव करने के लिए हमें अपनी Life में Time Management को Important देना होगा। Time को सही तरह से Utilize करके आप भी एक सफल इंसान बन सकते हैं। जीवन में सफल होना कोई बड़ी बात नहीं है, इस दुनिया में सब कुछ संभव है और आसान है। जब हमारा टाइम मैनेजमेंट बेहतर होता है तब हम सफलता की तरफ अपने कदमों को बड़ी तेजी से बढ़ा रहे होते हैं। आपने एक चीज नोटिस की होगी […]

The post समय की कमी का बहाना बनाना छोड़ें appeared first on HamariSafalta.com.

]]>
Time Management Hindi

Success अचीव करने के लिए हमें अपनी Life में Time Management को Important देना होगा। Time को सही तरह से Utilize करके आप भी एक सफल इंसान बन सकते हैं।

जीवन में सफल होना कोई बड़ी बात नहीं है, इस दुनिया में सब कुछ संभव है और आसान है। जब हमारा टाइम मैनेजमेंट बेहतर होता है तब हम सफलता की तरफ अपने कदमों को बड़ी तेजी से बढ़ा रहे होते हैं। आपने एक चीज नोटिस की होगी कि एक मोटी किताब जिसके सैकड़ों हजारों पन्ने हैं, जब हम उस किताब के आकार को देखते हैं तो हमारा मन बार-बार उस किताब को ignore करना चाहता है। हम उस किताब से छुटकारा पाना चाहते हैं, बस उसके आकार को देखकर हम पढ़ना नहीं चाहते! कई बार तो हमारे मन में ऐसे विचार भी आते हैं कि उस मोटे-से किताब को देखकर हम पढ़ने के विचार को ही साइड कर देते हैं या कहूँ त्याग देते हैं। लेकिन यदि हमारा टाइम मैनेजमेंट बेहतर हो तो न सिर्फ हम उस किताब को पढ़ना शुरू कर देंगे बल्कि एक निश्चित समय से पहले वह किताब पूरी पढ़कर खतम भी कर देंगे। आजकल आपने बहुत सारे लोगों के मुंह से ऐसे वाक्य तो सुने ही होंगे, ‘क्या करें समय की बहुत कमी है, टाइम ही नहीं मिलता’ ऐसे वाक्य ही हमारी सफलता में एक बड़ी रुकावट का रूप लेते हैं और बाधा बनते हैं। यदि हम ऐसे वाक्यों के इस्तेमाल से बच जाएं तो यकीनन हम बड़ी तेजी से आगे बढ सकते हैं, क्योंकि समय का बहाना बनाना हमें बर्बाद कर सकता है और हमारी प्रगति में रुकावट साबित हो सकता है। इस बात को हमेशा याद रखिए, “इस लाइफ में हमें टालमटोल जैसे बहानों से हमेशा बचना चाहिए बल्कि टाइम मैनेजमेंट कर सफलता की तरफ अपने कदम बढ़ाना चाहिए।”

आपका दिन आपके हाथ में है

अगर आपने सुबह जल्दी उठने की एक अच्छी आदत बना ली है तो आपको बहुत-बहुत शुभकामनायें क्योंकि आपने आधी जंग तो ऐसे ही जीत ली।  जल्दी उठकर आप अपने दिन को कंट्रोल में कर लेते हैं।  जो भी काम आपको अपने पूरे दिन में करनी है उसकी एक List बनाकर उसके अनुरूप ही काम कर सकते हैं।  दिन की शुरुआत में की गयी प्लानिंग आपको अपने टाइम का सही इस्तेमाल करने में मदद करेगी और आप अपने समय को अच्छे से मैनेज करते हुए पूरे दिन काम कर सकते हैं।  यदि आप खुद को पूरे दिन पॉजिटिव रखना चाहते हैं जो कि संभव है तो आपको हर दिन की शुरुआत में सुबह-सुबह मोर्निंग वाक पर निकलना होगा, योग-प्राणायाम से रिश्ता जोड़ना होगा।  सुबह-सुबह की ताजी हवा से फ्रेश ऑक्सीजन आपकी बॉडी को मिलेगा जिससे आपके अन्दर सेरेटोनिन हार्मोन पैदा होगा जिससे आपके मस्तिष्क में पॉजिटिव थॉट्स ही ज्यादा से ज्यादा आयेंगे और आप आप दिन भर खुद को फ्रेश रख सकेंगे।  माइंड में पॉजिटिव थॉट्स का बने रहना आपको ताजगी से भर देगा।

कुछ महान लोगों से टाइम मैनेजमेंट के गुण सीखते हैं

कुछ महान लोग ऐसे भी हैं जो हमेशा अपने समय को मैनेज करते हुए चले और न सिर्फ टाइम को मैनेज किया बल्कि उन्होंने कभी भी समय के लिए बहाना नहीं बनाया।  आइए कुछ महान लोगों के उदाहरण देखते हैं।

  • ईश्वरचंद विद्यासागर जब अपने कॉलेज के लिए निकलते तो रास्ते में दुकानदार और अन्य लोग अपनी घड़ियाँ सेट करते थे। सभी लोगों को पता था कि ईश्वरचंद जी समय के बहुत पाबन्द हैं और वे कभी न तो लेट होते हैं और न जल्दी पहुँचते हैं। वे समय से एक भी मिनट आगे-पीछे नहीं चलते थे।
  • अमेरिका के सुप्रसिद्ध गणितज्ञ चार्ल्स फेफर्मन रोज केवल एक घंटा ही गणित सीखने का नियम बनाकर चलते थे। इस नियम पर वे अपनी आखिरी साँस तक डटे रहे और उन्होंने गणित में महारत हासिल की।
  • हमारे देश के राष्ट्रपिता महात्मा गांधी सुबह दातुन करते वक्त श्रीमदभागवद गीता का एक श्लोक नियमित रूप से याद किया करते थे। उन्होंने गीता के 13 अध्यायों को कंठस्थ याद कर लिया था।
  • गौरव चौधरी जी जिन्हें आप सब टेक्नीकल गुरूजी के नाम से भी जानते हैं, वो भी समय के बहुत पाबन्द व्यक्ति हैं। दिन में उनके 2 विडियो नियमित रूप से उनके यूट्यूब चैनल पर पब्लिश होते हैं।

ऐसे बहुत से लोग हैं जो समय को मैनेज करते हुए आज सफल व्यक्तियों के शीर्ष स्थान पर हैं। हर व्यक्ति के पास दिन में चौबीस घंटों का ही समय होता है और भगवान में इसमें न्याय किया है। हर व्यक्ति को समय बराबर रूप से बांटा है। समय का सही उपयोग आपको सफल बना सकता है वहीँ समय का दुरूपयोग आपको वही जीवन जीने के लिए मजबूर कर सकता है जो हमेशा से आप जीते आ रहे हैं। सुबह देर तक सोने से आपके इरादे कमजोर हो सकते हैं, मंजिलों को हासिल करने वाले और जीत का जज़्बा लेकर चलने वाले लोग कभी भी देर तक नहीं सोया करते। वे आगे बढ़ते हुए सूरज को जगाते हैं और सूरज के जागने से पहले जाग जाते हैं और वो लोग पीछे रह जाते हैं जिन्हें सूरज जगाता है।

रोबिन शर्मा के 20-20-20 नियम का पालन करें

लेखक रॉबिन शर्मा जी ने अपनी किताब ‘द फाइव ए एम क्लब’ नामक किताब में 20-20-20 नियम को समझाया है। जिसमें वे कहते हैं कि यदि हम हर सुबह 5 बजे उठकर दिन के पहले घंटे में 20 मिनट व्यायाम करें, 20 मिनट दिन की प्लानिंग, और अंत के 20 मिनट को कुछ अच्छा पढ़ने में लगाते हैं तो हम दिन की एक बेहतर शुरुआत करने के लिए तैयार हैं और हम खुद को उस दिन के लिए तैयार कर लेते हैं। आपको भी यदि एक सफल इंसान बनना है तब अपने टाइम को मैनेज करना आना चाहिए साथ ही हमेशा आपको समय की कमी के बहानों से बचना चाहिए।

याद रखिए कि इतिहास वही व्यक्ति रचता है जो कभी बहाने नहीं बनाता और ‘लेकिन’ नाम के शब्दों के इस्तेमाल से बचता है।

 

कृपया इस लेख पर अपना विचार कमेन्ट के माध्यम से हम तक पहुंचाएं। साथ ही यदि आप हमसे कोई सवाल, सुझाव, शिकायत पेश करना चाहते हैं तो कृपया हमें hamarisafalta@gmail.com पर मेल करें।  हमें आपके सुझावों, प्रश्नों का इंतजार रहेगा।

धन्यवाद 🙂

The post समय की कमी का बहाना बनाना छोड़ें appeared first on HamariSafalta.com.

]]>
https://www.hamarisafalta.com/2019/05/time-management-hindi.html/feed 0 2356
विद्यार्थी जीवन में समय का महत्व https://www.hamarisafalta.com/2018/12/importance-of-time-for-students-in-hindi-%e0%a4%b8%e0%a4%ae%e0%a4%af-%e0%a4%95%e0%a4%be-%e0%a4%ae%e0%a4%b9%e0%a4%a4%e0%a5%8d%e0%a4%b5.html https://www.hamarisafalta.com/2018/12/importance-of-time-for-students-in-hindi-%e0%a4%b8%e0%a4%ae%e0%a4%af-%e0%a4%95%e0%a4%be-%e0%a4%ae%e0%a4%b9%e0%a4%a4%e0%a5%8d%e0%a4%b5.html?noamp=mobile#respond Tue, 04 Dec 2018 16:24:04 +0000 https://hamarisafalta.com/?p=2195 Importance of Time For Students in Hindi दोस्तों , आज का यह आर्टिकल उन स्टूडेंट्स के लिए हैं जो अपनी लाइफ में कुछ करना यानि कुछ बड़ा करना चाहते हैं लेकिन उन्हें ये नहीं समझ आता की सफलता की राह में समय का कितना बड़ा योगदान है! वे सिर्फ यह सोचने में समय बिता रहे हैं कि उन्हें अपनी लाइफ को आगे जाकर उज्जवल बनाना है . ऐसा सोचना सही है, क्योंकि जब तक आप सपने नहीं देखोगे तब तक […]

The post विद्यार्थी जीवन में समय का महत्व appeared first on HamariSafalta.com.

]]>
Importance of Time For Students in Hindi

दोस्तों , आज का यह आर्टिकल उन स्टूडेंट्स के लिए हैं जो अपनी लाइफ में कुछ करना यानि कुछ बड़ा करना चाहते हैं लेकिन उन्हें ये नहीं समझ आता की सफलता की राह में समय का कितना बड़ा योगदान है! वे सिर्फ यह सोचने में समय बिता रहे हैं कि उन्हें अपनी लाइफ को आगे जाकर उज्जवल बनाना है . ऐसा सोचना सही है, क्योंकि जब तक आप सपने नहीं देखोगे तब तक उन्हें पूरा कैसे करोगे ? इसलिए सपने देखना सही है लेकिन उस सपने को हकीकत का रूप देने के लिए भी आपको अभी से तैयार रहना होगा . आपको अपने इस समय की कद्र करनी होगी और स्टूडेंट लाइफ को कठिन बनाना होगा .

Image Credit : pixabay.com

स्टूडेंट्स के लिए समय का महत्व

दोस्तों हमारे जीवन में समय का बहुत अधिक महत्व है और ख़ास कर विद्यार्थियों को तो समय की ही पूजा करनी चाहिए यानि समय का सदुपयोग करना चाहिए . पढ़ने वाले बच्चों की लाइफ में समय का एक अलग ही स्थान रहना चाहिए . समय ही उनके लिए सब कुछ होना चाहिए क्योंकि एक-एक सेकंड बहुत कीमती होता है . हम खोया हुआ सामान ,पैसा, शोहरत सब पा सकते है यहाँ तक की हमारी तबियत भी ख़राब होने पर वही हेल्थ दोबारा पा सकते है लेकिन लाख कोशिश करने के बाद भी समय को कभी वापस नही पा सकते . कहा जाता है समय का पहिया हमेशा घूमते रहता है इसलिए जो करना है समय पर करो . हम अगर हर काम समय पर करते हैं तो हम सफलता के पीछे नही बल्कि सफलता हमारे पीछे भागेगी . जीवन में वही लोग सफल होते हैं जो समय का मूल्य जानते हैं . समय का तो मूल्य भी नहीं लगाया जा सकता यह एक अमूल्य धन है . आप बुक्स की कीमत चुका सकते हो , जो पढ़ रहे हो वही पढ़ाई दोबारा भी सीख सकते हो लेकिन बीते समय को वापस नही पा सकते .

स्टूडेंट्स टाइम का मैनेजमेंट कैसे करें

स्टूडेंट्स को हमेशा यह ध्यान रखना चाहिए की वे टाइम का ठीक तरह से मैनेजमेंट कर सकें . उन्हें अपना हर काम सही टाइम पर या टाइम से पहले ही कर लेना चाहिए क्यूंकि ये मेरे खुद का अनुभव है कि अगर हम कोई काम टाइम से पहले उसे पूरा कर लेते है तो हमें दुसरे कामों को करने के लिए भी और ज्यादा समय मिल जाता है और हमारा काम भी सही तरीके से हो पाता है. स्टूडेंट्स को तो अपने खाली समय का भी भरपूर उपयोग करना चाहिए . उस समय उन्हें अपनी पढाई से रिलेटेड ही वर्क करना चाहिए या ऐसा काम करना चाहिए जिससे उनका विकास हो सके . उन्हें खाली समय में सोशल मिडिया से तो दूर ही रहना चाहिए क्यूंकि बच्चे इसमें इस कदर उलझ जाते है की उन्हें पढ़ने का भी ध्यान नहीं रहता . आपने एक बात नोटिस की होगी कि कभी – कभी जब हमें पढ़ने का मन नहीं करता तो हमें ऐसा लगता है की चलो कुछ टाइम थोडा फ़ोन ही चला लें उसके बाद फिर पढ़ने बैठ जायेंगे लेकिन वाकई क्या ऐसा होता है ?…जैसे ही फ़ोन हमारे हाथ में आता है उस समय हमारी पढाई कौन से रेगिस्तान में चली जाती है उसका हमें होश भी नही रहता और हम फ़ोन में ही उलझे रह जाते हैं . इसलिए आपको फ़ोन के अलावा दूसरी चीज़ में अपना ध्यान लगाना चाहिए , जैसे खेल , योगा वगैरा.. अगर स्टूडेंट्स, टाइम की इम्पोर्टेंस को जान लेते हैं तो लाइफ में आगे उन्हें कभी दिक्कत नही आएगी क्योंकि स्टूडेंट्स के लिए एक-एक सेकंड कीमती होता है.

समय का सही उपयोग करने वाले सफल लोग

मै कुछ ऐसे लोगों का उदाहरण भी देना चाहूंगी जिन्होंने टाइम का सही इस्तेमाल किया है और आज सफलता उनके कदमो पर है. जैसे –

  1. टाटा
  2. बिरला
  3. सचिन तेंदुलकर
  4. बिल गेट्स
  5. जेफ़ बेजोस etc..

ये लोग ऐसे इंसान थे जिन्होंने समय का सही उपयोग किया और आज पूरी दुनिया इनको जानती है .

 

सुख सुविधाओं के पीछे न भागना

Friends , आपमें से ज्यादातर स्टूडेंट्स तो अपने टाइम को सुख सुविधाओं के पीछे नष्ट कर देते हैं . ये सुख सुविधाएं और विलासिता स्थायी नही होती कभी भी , ये आती और जाती रहती हैं लेकिन आपका समय आपको फिर कभी वापिस नही मिलता . अगर आपको आगे जाकर अपनी लाइफ में कुछ बड़ा करना है और सफल होना है तो आपको अभी दर्द सहना होगा . आपको अपनी सुख सुविधाएं त्यागनी होगी जिससे की आप खुद को बेहतर बना सको और कुछ बड़ा मुकाम हासिल कर सको .

संस्कृत के एक श्लोक में कहा भी गया है

सुखार्थिनः कुतः विद्या , विद्यार्थिनः कुतः सुखं

सुखार्थी व तज्येत विद्या , विद्यार्थी व तज्येत सुखं

अर्थात, सुख चाहने वालों को विद्या नही मिलती और विद्या चाहने वालों को सुख नही मिलता . सुख चाहने वालों को विद्या का त्याग करना पड़ता है और विद्या चाहने वालों को सुख को त्यागना पड़ता है .

दोस्तों , इस श्लोक का अर्थ यदि आप गहरे मन से समझो तो आपको यह समझ आ जायेगा की अगर आपको अपनी पढाई से प्यार है , अगर आपको विद्या चाहिए , नॉलेज चाहिए तो अभी आपको कष्ट सहना ही पड़ेगा . आपको बस अपना ड्रीम याद रखना है कि आप किस तरह वहां तक पहुँच सकते हैं ? किस तरीके से अपनी ड्रीम को हकीकत बना सकते हैं और जब आप ऐसा सोचेंगे तब आपको किसी और motivation की जरूरत नही होगी . आप खुद ही अपने लक्ष्य की ओर बढ़ते जाएंगे .

जो स्टूडेंट्स इस समय रूपी अमूल्य धन को यूँ ही गुजार देता है या सुख – सुविधा और विलासिता के पीछे भागता है वो एक न एक दिन जरुर रोता है . इसलिए लाइफ में अगर सफल होना है तो हमें समय की क़द्र करनी चाहिए . तभी हम उचाईयों को छू सकते हैं और सफलता की चरम सीमा तक पहुँच सकते हैं .

 

जरूर पढ़ें : स्टूडेंट्स पढ़ाई के Distraction से कैसे बचें?

धन्यवाद 🙂

Priya Paul 

Class-11th

Ghatsila (Jharkhand)

Email : paulpriya716@gmail.com

प्रिया जी द्वारा कंट्रीब्यूट किये गये अन्य लेख पढ़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें

We are grateful to Priya Paul for sharing this Inspirational Article Based on importance of time management for student life in hindi.

कृपया इस लेख पर अपने विचार कमेन्ट के माध्यम से हम तक पहुंचाएं अथवा हमें hamarisafalta@gmail.com पर मेल करें।

The post विद्यार्थी जीवन में समय का महत्व appeared first on HamariSafalta.com.

]]>
https://www.hamarisafalta.com/2018/12/importance-of-time-for-students-in-hindi-%e0%a4%b8%e0%a4%ae%e0%a4%af-%e0%a4%95%e0%a4%be-%e0%a4%ae%e0%a4%b9%e0%a4%a4%e0%a5%8d%e0%a4%b5.html/feed 0 2195