अवसर को पहचानों Inspirational Story in Hindi

Avsar Ko Pahchaano

avsar

अमेरिका के एक शहर में पेंटिंग्स का ऑक्शन लगा हुआ था । उस ऑक्शन में बड़े से बड़े व्यापारी आए हुए थे और सभी पेंटिंग्स का आनन्द ले रहे थे । एक बिजनेसमैन जिसका नाम जॉन था, वो बार-बार एक ही पेंटिंग को बहुत समय तक देख रहा था, और उसे लग रहा था कि उस पेंटिंग में कुछ सन्देश छिपा हुआ है । दुसरे लोग उस पेंटिंग को खरीदने में किसी भी प्रकार का इंटरेस्ट नहीं दिखा रहे थे । जॉन ने पेंटिंग बनाने वाले से पूछा, तुमने यह पेंटिंग एकदम अजीब तरह से बनाई है, जरूर तुमने एक बड़ा मैसेज देने के लिए यह पेंटिंग डिजाईन की है, मुझे बताओ क्योंकि मैं इस पेंटिंग को खरीदना चाहता हूँ और इसके लिए मैं तुम्हें मुह मांगी कीमत दे सकता हूँ ।

चित्रकार ने जॉन से मुस्कुराते हुए कहा- सर, मैंने इस चित्र में एक इंसान ही बनाया है, सभी लोगों को यह थोड़ा अजीब लग रहा है क्योंकि इस चित्र में जो लड़की है उसका चेहरा उसकी बालों से पूरी तरह ढंका हुआ है, पैरों पर मैंने पंख लगा दिया है और इसके सिर के पीछे के हिस्से को मैंने पूरी तरह से गंजा बना दिया है ।

तो मुझे बताओगे कि ये किस तरफ से एक इंसान का चित्र है, -जॉन ने कहा ।

सर, यह चित्र अवसर को दर्शाता है ।

जब अवसर हमारे सामने होता है तब हम उसे देख नहीं पाते । क्योंकि उसका चेहरा बालों से ढका हुआ होता है ।

मैंने इसके पैरों पर पंख लगाये हैं क्योंकि अवसर को जब हम पहचान नहीं पाते, तो वह तुरंत ही उड़ जाता है ।

इसके सिर के पीछे हिस्से को गंजा इसलिए बनाया गया है, क्योंकि जब हमें पता चलता है कि बालों से ढंका चेहरा अवसर का है और वह पैरों में पंख लगाये उड़ रहा है तब हम उसे पीछे से पकड़ने की कोशिश करते हैं लेकिन पीछे का हिस्सा गंजा होने के कारण हम उसे पकड़ नहीं पाते और अवसर हमारे हाथ से निकलकर उड़ जाता है ।

 

जॉन उस चित्रकार की बातें सुनकर हैरान हो गया और उसने उस पेंटिंग को खरीद लिया । आज वह एक बड़ी सीख लेकर वहां से निकला ।

 

दोस्तों, हम सब कभी न कभी अपनें जीवन में इस वाक्य का इस्तेमाल करते ही हैं कि ‘हमें उस समय अवसर नहीं मिला नहीं तो….’ अवसर न मिलने की बात कहना एक कोरा बहाना बनाने के समान है । कई बार लोग बड़े अवसर या सही अवसर के इंतजार में बैठे रहते हैं और उनका कुछ भी नहीं हो पाता । सही अवसर या बड़े अवसर जा इंतजार मत करें । अवसर हमेशा आपके सामने से निकल जाएगा, आपको बस उसे पहचानना है और उसके चेहरे से ढंका बाल खींचना है । अवसर छोटा या बड़ा नहीं होता, इसलिए बड़े अवसर के इंतजार में खाली मत बैठे रहिये । हर अवसर का लाभ उठाइए । अवसर का बहाना बनाकर आप अपनी ज़िम्मेदारी से कब तक भागते फिरेंगे । अवसर का निर्माण कीजिए क्योंकि सब कुछ आपके हाथ में है । भगवान ने आपको पूरी तरह से सक्षम बनाकर भेजा है इसलिए आगे बढिए और अवसर को पकड़ लीजिए ।

धन्यवाद 🙂

स्वामी विवेकानंद जी की 7 बातें जीवन बदल देंगी ChatGPT के Founder Sam Altman AI को ख़तरा क्यों बताते हैं? Quotes कॉमेडी के बादशाह राजू श्रीवास्तव को विनम्र श्रद्धांजली -ॐ शान्ति अगर सफल होना है तो ये आदतें छोड़ दे, जानिए इन आदतों के बारे में जिंदगी पर बेहतरीन प्रेरणादायक स्टेटस जो आपकी लाइफ बदल देंगे