दिवाली पर चुनिन्दा 6 प्रेरणादायक शायरी

दिवाली पर चुनिन्दा 6 प्रेरणादायक शायरी

Diwali Inspirational Shayri in Hindi

जगमगाते हुए इस दीये की तरह ही, जलते रहना है तुम्हें सारी उम्र ।

जगमगाते हुए इस दीये की तरह ही, जलते रहना है तुम्हें सारी उम्र ।

अपने अन्दर की सारी बुराइयों, और छुपे हुए अँधेरे को खलते रहो तुम सारी उम्र ।

दिवाली की पटाखों की तरह, दर्द के छाले फोड़ दो ।

अपने अंदर दबाकर रखी है बहुत सारी बुराई तुमने, इस दिवाली उन सबको छोड़ दो ।

इस दिवाली मिलकर हम सब स्वच्छता का शपथ लें 

चलिए बनाते हैं एक नया जहां, न रहे कोई मजबूर यहाँ ।

जगमगाते रहें ऐसे ही हम सब मिलकर, सुखी ही सुखीं हों सब यहाँ ।

आइये इस दिवाली मिलकर हम सब स्वच्छता का शपथ लें ।

हम सब मिल-जुलकर पूरे भारतवासी साथ रहें इसी का शपथ लें ।

चलो आज फिर से एक दीपक जलाया जाए 

चलो आज फिर से एक दीपक जलाया जाए ।

हमसे जो रूठ गये हैं, उन्हें मनाया जाए ।

पोंछ कर आँखों में छिपी इस उदासी को ।

दूसरों के जख्मों पर मरहम लगाया जाए ।

आसपास की गंदगी को साफ़ कर ।

अपने गले-मुहल्ले और शहर को स्वच्छ बनाया जाए ।

भूल जाओ अपने गिले-शिकवे सब पुराने

आओ मिलकर ये दिवाली का त्यौहार मनाया जाए ।

दूसरों की खुशहाली को बरक़रार रखने के लिए ।

चलो आज फिर से एक दीपक जलाया जाए ।

 

हर घर में हो उजाला, आए न रात काली 

अँधेरे को ख़त्म कर सब तरफ उजाला फ़ैलाने के लिए हम तैयार हैं ।

पटाखों को जलाते समय जो सावधानी बरते वही समझदार है ।

नजरें बिठाकर बैठा है हर कोई,

क्योंकि सभी को दिवाली के इन खुबसूरत पलों का इंतजार है ।

जो गरीब हैं और आज भी अँधेरे में हैं उनके घरों में उजाला लायें ।

क्योंकि वे सब भी खुशियाँ मनाने के हक़दार हैं ।

हर घर में हो उजाला, आए न रात काली ।

हर घर में हो खुशियों का नया सवेरा, ऐसे मने हर घर की दिवाली ।

सभी के दिल बनें कोमल, मन में न कभी ईर्ष्या का भाव आये ।

अपने अन्दर के हर शंका और डर को दूर कर, खुशियों की मिठास लाये ।

हर घर में हो उजाला, आए न रात काली ।

सभी भारतवासियों को हैप्पी दिवाली ।

ज्योत से ज्योत जलाते हुए चलो 

ज्योत से ज्योत जलाते हुए चलो ।

अपने सारे ग़मों और दुखों को भुलाते हुए चलो ।

डर को खत्म कर, सफलता के लिए एक नया दीपक जलाते हुए चलो ।

राह में आये कितनी भी मुश्किलें ।

रुको मत, सब तरफ रौशनी फैलाते हुए चलो ।

राम की तरह बनो और दीन दुखियों को गले से लगाते हुए चलो ।

सभी घर में अपनी मुस्कराहट से रौशनी फैलाते हुए चलो ।

ज्योत से ज्योत जलाते हुए चलो ।

उसके घर में भी मनाएं दिवाली ।

चलो घर-घर जाकर बाटें खुशियाँ

न रहे आज किसी के हाथ खाली ।

सभी तरफ खुशियों के दीप जले ।

हर दिल को मिले खुशहाली ।

किसी गरीब से दीये खरीदकर ।

उसके घर में भी मनाएं दिवाली ।

अपनी असफलताओं का पटाखा जलाकर

अपनी सफलताओं का दीपक जलाये मनाएं दिवाली ।

किसी का जेब न रहे खाली ऐसी हो सबकी दिवाली ।

 

#MotivationQuestionHub : diwali shayari motivation.

यदि आपको ये प्रेरणादायक शायरी पसंद आई हो तो कृपया हमें कमेन्ट के माध्यम से अपने सुझाव बताएं अथवा हमें hamarisafalta@gmail.com पर मेल करें.

धन्यवाद 🙂

स्वामी विवेकानंद जी की 7 बातें जीवन बदल देंगी ChatGPT के Founder Sam Altman AI को ख़तरा क्यों बताते हैं? Quotes कॉमेडी के बादशाह राजू श्रीवास्तव को विनम्र श्रद्धांजली -ॐ शान्ति अगर सफल होना है तो ये आदतें छोड़ दे, जानिए इन आदतों के बारे में जिंदगी पर बेहतरीन प्रेरणादायक स्टेटस जो आपकी लाइफ बदल देंगे