Site icon HamariSafalta.com

भाषण के पूर्व अभ्यास के सरल तरीके speech preparation tips in hindi

दोस्तों, गणतंत्र दिवस आने वाला है और इस अवसर पर हमारे पास बहुत सारे Request आये हैं कि स्पीच के पहले किस टाइप से तैयारी करनी चाहिए कि श्रोतायें आपकी तालियों से हौसला अफ़जाई करें.. यह पोस्ट विशेष रूप से उन लोगों के लिए लिखा जा रहा है जो आज या कल स्टेज पर जाकर अपने भाषण से लोगों को दिल जीतना चाहते हैं…

यदि आप स्टेज पर पहली बार जाने वाले हैं या एक नये स्पीकर हैं तो आप अपने भाषण के Starting, Middle (मध्य) और End के Part को अच्छे से डिजाईन कर लीजिए… अब आपने एक अच्छा भाषण तैयार कर लिया है…

स्टेज पर जाकर स्पीच देने से पहले कुछ बातों का हमेशा ध्यान रखें-

पॉकेट कार्ड का प्रयोग करें-

अपने आवाज को रिकॉर्ड करते हुए अभ्यास करें:-

जो भी मिस्टेक आपको अपने रिकॉर्डिंग में नजर आएगी उसे आप सुधार सकते हैं जिससे मंच के सामने आप बेहतर प्रदर्शन कर सकें..

हाव-भाव का करें अभ्यास:-

भाषण के एक दिन पहले क्या करें?

दोस्तों इतना सब करने के बाद आप 80% जंग तो जीत ही चुके हैं और आपकी अच्छी प्रस्तुति निश्चित है.. इसलिए आज से ही भाषण की तैयारियां शुरू कर दें और अपना बेस्ट देकर आयें…

All the Best…

धन्यवाद!
——Successful Speaker के 7 गुण—-

Also Read:- 

  1. हार न मानिये आगे बढिए और जीतिए.
  2. बिटिया ने बताया जीवन का मूल-मंत्र
  3. इंटर कास्ट मैरिज- सही या गलत 
  4. 2014 के 14 स्पेशल वादे
  5. 2014 के आखिरी दीं 14 सवाल आपके लिए
Exit mobile version