व्यक्तित्व विकास Archives - HamariSafalta.com https://www.hamarisafalta.com/tag/व्यक्तित्व-विकास भारत की सबसे प्रेरणादायक हिंदी ब्लॉग Wed, 17 Apr 2019 13:40:16 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.6.2 https://www.hamarisafalta.com/wp-content/uploads/2017/08/hs.png व्यक्तित्व विकास Archives - HamariSafalta.com https://www.hamarisafalta.com/tag/व्यक्तित्व-विकास 32 32 121486502 जानिये ऐसी 8 चीजें जो सफल व्यक्ति कभी नहीं करते! https://www.hamarisafalta.com/2019/04/8-things-that-a-successful-person-never-does-%e0%a4%b8%e0%a4%ab%e0%a4%b2-%e0%a4%b5%e0%a5%8d%e0%a4%af%e0%a4%95%e0%a5%8d%e0%a4%a4%e0%a4%bf.html https://www.hamarisafalta.com/2019/04/8-things-that-a-successful-person-never-does-%e0%a4%b8%e0%a4%ab%e0%a4%b2-%e0%a4%b5%e0%a5%8d%e0%a4%af%e0%a4%95%e0%a5%8d%e0%a4%a4%e0%a4%bf.html?noamp=mobile#respond Wed, 17 Apr 2019 13:40:16 +0000 https://hamarisafalta.com/?p=2307 8 चीजें जो सफल व्यक्ति कभी नहीं करते! | Daily Motivation in Hindi यदि आप भी बड़ी-बड़ी सफलताएँ हासिल करना चाहते हैं तो इन 8 चीजों से हमेशा बचकर रहें   किसी को बीच में नहीं टोकें अगर आप सही मायने में सफल होना चाहते हैं तो लोगों को बीच में टोंकना बंद कर दें। लोगों को बीच में टोंकने से वे बुरा मान जाते हैं। सबकी बातें आखिर तक सुनें और जब आपको बोलने का मौका दिया जाए तभी […]

The post जानिये ऐसी 8 चीजें जो सफल व्यक्ति कभी नहीं करते! appeared first on HamariSafalta.com.

]]>
8 चीजें जो सफल व्यक्ति कभी नहीं करते! | Daily Motivation in Hindi

यदि आप भी बड़ी-बड़ी सफलताएँ हासिल करना चाहते हैं तो इन 8 चीजों से हमेशा बचकर रहें

 

किसी को बीच में नहीं टोकें

अगर आप सही मायने में सफल होना चाहते हैं तो लोगों को बीच में टोंकना बंद कर दें। लोगों को बीच में टोंकने से वे बुरा मान जाते हैं। सबकी बातें आखिर तक सुनें और जब आपको बोलने का मौका दिया जाए तभी अपनी बात रखें। सबकी बातों को ध्यान से सुनने की आदत बनाएँ। सफल लोगों को पता होता है कि वे क्या सोचते हैं। इसलिए वे अपनी बात रखने की बजाय दूसरों को सुनते हैं ताकि उन्हें पता लग सके कि दुसरे क्या सोचते हैं।

Also Read : सफलता का मन्त्र 

गॉसिप से हमेशा बचिए

जो दूसरों के बारे में गॉसिप करता है, जाहिर सी बात है कि वह आपके बारे में भी गॉसिप करेगा। सफल लोग खुलकर बात करते हैं। दूसरों के बारे में चर्चा करके अपना समय बर्बाद मत करें। खुद को समझने में समय दें न कि दूसरों की जिंदगी में क्या चल रहा है, उसे पता करने में ही घुसे रहें। पीठ पीछे बात मत करें।

Also Read : आपमें है ये 5 क्वालिटी Success Tips in Hindi

देर से शुरुआत न करें

सफल लोग जल्दी उठकर अपने सभी जरूरी काम निपटाते हैं। पूरे दिन की प्लानिंग करते हैं और वे कभी किसी मीटिंग में देरी से नहीं पहुँचते। यदि आप कोई काम शुरू करने की सोच रहे हैं तो बस सोचते मत रहिये, शुरू कर दीजिए। शुरू करने के बाद आप फेल भी होंगे तो आपको उसका अनुभव मिलेगा लेकिन देर से शुरू करेंगे या शुरू ही नहीं करेंगे तो आपके हजारों प्रतियोगी खड़े हो जाएँगे।

Also Read : प्रेरणा के प्रकार – प्रेरणा कैसे काम करती है ?

भावनाओं पर काबू रखिए

ऐसे लोग सबके कामों पर फोकस करने की बजाए अपने कामों पर ध्यान रखते हैं। गलती हो जाने पर वे अपनी भावनाओं पर काबू रखते हैं।

Also Read : मत घबराइए और करिए एक नई शुरुआत 

अतीत को हावी न होने दें

सफल लोग कभी भी अपने अतीत को वर्तमान पर हावी नहीं होने देते। उन्हें अतीत में गलतियाँ की हैं तो वे उससे सबक भी लेते हैं । वे अतीत से खुद को परिभाषित होने नहीं देते।

Also Read : विश्वास कीजिए आप सफल हो सकते हैं और आप हो जाएँगे 

समय की कमी का रोना न रोयें

भगवान् ने हम सबको बराबर समय दिया है । अब यह हम पर है कि इसका इस्तेमाल हम कैसे करते हैं।

Also Read : यह वरदान है या अभिशाप 

सख्ती से मना करना सीखें

सफल लोगों को पता होता है कि किसी काम के लिए मना किस तरह किया जाता है । वे हर बात में हाँ कहकर खुद को फंसाते नहीं हैं । वे जानते हैं कि उनकी जरूरतें क्या हैं और इसलिए वे फालतू जिम्मेदारियां नहीं लेते हैं।

Also Read : सबसे बड़ी गलती 

बनावटी न बनें

सफल व्यक्ति दूसरों को प्रभावित करने की कोशिश नहीं करते। वे जैसे हैं वैसे बनें रहते हैं । वे कभी बनावटी नहीं बनते।

—————–

कृपया इस लेख पर अपने कीमती सुझाव कमेन्ट के माध्यम से हम तक पहुंचाएं अथवा अपने सुझाव, शिकायत या किसी भी प्रकार के सवाल के लिए हमें hamarisafalta@gmail.com पर मेल करें।

धन्यवाद 🙂

The post जानिये ऐसी 8 चीजें जो सफल व्यक्ति कभी नहीं करते! appeared first on HamariSafalta.com.

]]>
https://www.hamarisafalta.com/2019/04/8-things-that-a-successful-person-never-does-%e0%a4%b8%e0%a4%ab%e0%a4%b2-%e0%a4%b5%e0%a5%8d%e0%a4%af%e0%a4%95%e0%a5%8d%e0%a4%a4%e0%a4%bf.html/feed 0 2307
आत्मविश्वास का फ़ॉर्मूला Article on Self Confidence in Hindi https://www.hamarisafalta.com/2016/03/article-on-self-confidence-in-hindi.html https://www.hamarisafalta.com/2016/03/article-on-self-confidence-in-hindi.html?noamp=mobile#respond Tue, 22 Mar 2016 05:00:00 +0000 http://www.hamarisafalta.org/2016/03/22/article-on-self-confidence-in-hindi/ जीवन में सफलता प्राप्त करने के लिए आत्मविश्वास उतना ही जरूरी है जितना मछली को जिन्दा रहने के लिए पानी.. बिना आत्मविश्वास के सफलता की सीढियों पर कभी भी चढ़ा नहीं जा सकता.. आज हम आपके साथ आत्मविश्वास का फ़ॉर्मूला शेयर करेंगे जिसे नेपोलियन हिल ने उनकी किताब “सोचिये और अमीर बनिये” में लिखा है.. आत्मविश्वास का फ़ॉर्मूला –          पहला:-  मैं जानता हूँ कि मुझमें जीवन के निश्चित लक्ष्य को हासिल करने की योग्यता है..और इसलिए मैं खुद से यह […]

The post आत्मविश्वास का फ़ॉर्मूला Article on Self Confidence in Hindi appeared first on HamariSafalta.com.

]]>

जीवन में सफलता प्राप्त करने के लिए आत्मविश्वास उतना ही जरूरी है जितना मछली को जिन्दा रहने के लिए पानी..

बिना आत्मविश्वास के सफलता की सीढियों पर कभी भी चढ़ा नहीं जा सकता.. आज हम आपके साथ आत्मविश्वास का फ़ॉर्मूला शेयर करेंगे जिसे नेपोलियन हिल ने उनकी किताब “सोचिये और अमीर बनिये” में लिखा है..

आत्मविश्वास का फ़ॉर्मूला

–          पहला:-  मैं जानता हूँ कि मुझमें जीवन के निश्चित लक्ष्य को हासिल करने की योग्यता है..और इसलिए मैं खुद से यह अपेक्षा रखता हूँ कि मैं इसे हासिल करने के लिए निरंतर लगन से कार्य करूँ और मैं यहाँ पर अभी यह वादा करता हूँ कि मैं इसी तरह से कार्य करूँगा…

–          दूसरा:- मुझे एहसास है कि मेरे मस्तिष्क के प्रबल विचार अंततः अपने आपको बाहरी, भौतिक कार्यों में बदल लेंगे और धीरे-धीरे अपने आपको भौतिक वास्तविकता में रूपांतरित कर लेंगे.. इसलिए मैं अपने विचारों को हर दिन तीस मिनट तक इस बात पर एकाग्र करूँगा कि मैं किस तरह का इंसान बनने के बारे में सोच रहा हूँ ताकि मेरे मस्तिष्क में इसकी एक स्पष्ट तस्वीर रहे…

–          तीसरा:- मैं जानता हूँ कि आत्मसुझाव के सिद्धांत के प्रयोग के द्वारा मैं जिस भी इच्छा को अपने मस्तिष्क में निरंतर बनाये रखूँगा वह अंततः किसी प्रैक्टिकल तरीके के द्वारा अपने आपको भौतिक समतुल्य में बदल लेगी और मुझे वह वस्तु हासिल हो जाएगी जिसका मैंने लक्ष्य बनाया है.. इसलिए मैं हर दिन दस मिनट इस काम में दूंगा कि मैं आत्मविश्वास का विकास करूँ…

–          चौथा:- मैंने स्पष्ट रूप से जीवन में अपने प्रमुख निश्चित लक्ष्य का वर्णन लिख लिया है और मैं कोशिश करना कभी नहीं  छोडूंगा जब तक कि मुझमें इसे हासिल करने का पर्याप्त आत्मविश्वास विकसित न हो जाए.

–          पांचवां:- मुझे पूरी तरह एहसास है कि कोई भी संपत्ति या पद तब तक लम्बे समय तक बना नहीं रह सकता जब तक कि यह सत्य और न्याय पर आधारित न हो.. इसलिए मैं किसी भी ऎसी गतिविधि में संलग्न नहीं होऊंगा जिससे इससे प्रभावित होने वाले सभी लोगों को लाभ न हो.. मैं ऐसी शक्तियों को अपनी तरफ आकर्षित करके सफलता पाउँगा जिनका मैं प्रयोग करना चाहता हूँ और मैं दुसरे लोगों के सहयोग के द्वारा सफलता पाऊंगा… मैं दुसरे लोगों को प्रेरित करूँगा कि वे मेरी सेवा करें क्योंकि मैं हमेशा दूसरों की सेवा करने का इच्छुक रहूँगा.. मैं सारी मानवता के प्रति प्रेम विकसित करूँगा और घृणा, इर्ष्या, स्वार्थ और दोष देखने की आदत को अपने मस्तिष्क से दूर करूँगा क्योंकि मैं जानता हूँ कि दूसरों के प्रति नकारात्मक नजरिया रखने से मुझे कभी सफलता नहीं मिल सकती… मैं ऐसे काम करूँगा जिससे दूसरों को मुझ पर विश्वास हो क्योंकि मैं उनमें और अपने आपमें विश्वास रखूँगा.. मैं इस फ़ॉर्मूले पर अपने हस्ताक्षर करूँगा और इसे याद कर लूँगा और इसे हर दिन जोर-जोर से दोहराऊंगा… ऐसा करते समय मुझे पूरा विश्वास होगा कि यह मेरे विचारों और कार्यों को धीरे-धीरे प्रभावित करेगा ताकि मैं एक स्वावलंबी और सफल व्यक्ति बन सकूँ…

जरूर पढ़ेंआत्मविश्वास Motivational Article in Hindi

इस फ़ॉर्मूले के पीछे प्रकृति का नियम है जिसे अब तक कोई आदमी स्पष्ट नहीं  कर पाया है.. इस नियम को आप किस नाम से पुकारते हैं यह महत्वपूर्ण नहीं है… इसके बारे में महत्वपूर्ण तथ्य यह है कि- यह मानव जाति की सफलता और प्रसिद्धि के लिए काम करता है, बशर्ते इसका रचनात्मक प्रयोग किया जाए तो यह उतनी ही तत्परता से नष्ट भी कर सकता है … इस वक्तव्य में एक बहुत महत्वपूर्ण सच्चाई छुपी है..

यानी जो हार जाते हैं और गरीबी, दुःख और कष्ट में अपना जीवन गुजारते हैं वे ऐसा इसलिए करते हैं क्योंकि उन्होंने आत्मसुझाव के सिद्धांत का नकारात्मक प्रयोग किया है… इसका कारण यह तथ्य है कि विचार के सभी संवेगों की यह प्रवृत्ति होती है कि वे अपने आपको अपने भौतिक समतुल्य से रूपांतरित कर लेते हैं….

दोस्तों, आपके अन्दर अपार शक्तियां हैं.. ये लाइफ आपको बस समय काटने के लिए नहीं मिली है.. यदि आप सोये हुए हैं तो जाग जाइए और अपने अन्दर आत्मविश्वास  जगाइए.. खुद के ऊपर यकीन करिए.. आप इंसान हैं, और वो सब कार्य करने की शक्ति आपके अन्दर पहले से मौजूद है जो आप करना चाहते हैं इसलिए पूरे आत्मविश्वास के साथ आगे बढ़ते जाइये… याद रखिये आपका आत्मविश्वास ही आपकी जीत और सफलता निश्चित करेगा….

नोट:- यह आर्टिकल सोचिये और अमीर बनिये किताब से प्रेरित है जिसके लेखक ‘नेपोलियन हिल’ है …

अमीर बनने और सफल होने के लिए आज ही पढ़ें सोचिये और अमीर बनिए की प्रेरणादायक किताब…

आत्मविश्वास Motivational Article in Hindi

The post आत्मविश्वास का फ़ॉर्मूला Article on Self Confidence in Hindi appeared first on HamariSafalta.com.

]]>
https://www.hamarisafalta.com/2016/03/article-on-self-confidence-in-hindi.html/feed 0 28
भाषण के पूर्व अभ्यास के सरल तरीके speech preparation tips in hindi https://www.hamarisafalta.com/2016/01/preparing-for-speech-best-tips-in-hindi.html https://www.hamarisafalta.com/2016/01/preparing-for-speech-best-tips-in-hindi.html?noamp=mobile#respond Fri, 22 Jan 2016 17:13:00 +0000 http://www.hamarisafalta.org/2016/01/22/preparing-for-speech-best-tips-in-hindi/ दोस्तों, गणतंत्र दिवस आने वाला है और इस अवसर पर हमारे पास बहुत सारे Request आये हैं कि स्पीच के पहले किस टाइप से तैयारी करनी चाहिए कि श्रोतायें आपकी तालियों से हौसला अफ़जाई करें.. यह पोस्ट विशेष रूप से उन लोगों के लिए लिखा जा रहा है जो आज या कल स्टेज पर जाकर अपने भाषण से लोगों को दिल जीतना चाहते हैं… यदि आप स्टेज पर पहली बार जाने वाले हैं या एक नये स्पीकर हैं तो आप […]

The post भाषण के पूर्व अभ्यास के सरल तरीके speech preparation tips in hindi appeared first on HamariSafalta.com.

]]>

दोस्तों, गणतंत्र दिवस आने वाला है और इस अवसर पर हमारे पास बहुत सारे Request आये हैं कि स्पीच के पहले किस टाइप से तैयारी करनी चाहिए कि श्रोतायें आपकी तालियों से हौसला अफ़जाई करें.. यह पोस्ट विशेष रूप से उन लोगों के लिए लिखा जा रहा है जो आज या कल स्टेज पर जाकर अपने भाषण से लोगों को दिल जीतना चाहते हैं…

यदि आप स्टेज पर पहली बार जाने वाले हैं या एक नये स्पीकर हैं तो आप अपने भाषण के Starting, Middle (मध्य) और End के Part को अच्छे से डिजाईन कर लीजिए… अब आपने एक अच्छा भाषण तैयार कर लिया है…

स्टेज पर जाकर स्पीच देने से पहले कुछ बातों का हमेशा ध्यान रखें-

  • भाषण की तिथि से कुछ दिन पहले से ही इसके लिए प्रेक्टिस शुरू कर दें.. इससे आपको अपनी गलतियाँ सुधारने के लिए काफी टाइम मिलेगा और आप रोजमर्रा के कार्यों में भी अपना ध्यान लगा पायेंगे…
  • अपने भाषण को उसी तरह से लिखें जिसे आप सबके सामने खड़े होकर बोलना चाहते हों! भाषण को हमेशा विस्तार से लिखें ताकि आपके मुँह से सही शब्द ही बाहर निकलें…
  • भाषण को कभी भी मन में अभ्यास न करें. हमेशा बोलकर ही स्पीच की तैयारी करें.. याद रखिये आपका छोटा-सा कमरा ही आपका मंच है, और आपके सभी फ्रेंड्स, और फैमिली मेम्बर आपके श्रोता हैं…
  • शुरूआती दौर में अपने हाव-भाव पर नहीं, बल्कि सिर्फ अपने भाषण पर ध्यान दें.. हर बार अपने स्पीच का End करके ही रिहर्सल करे…

पॉकेट कार्ड का प्रयोग करें-

  • भाषण के दो-तीन दिन पहले छोटे पॉकेट कार्ड बनाइये.. ये कार्ड लगभग 3×5 इंच के बनाये जाते हैं ताकि ये आपकी हथेली में फिट हो सके…
  • इन पॉकेट कार्ड की क्रम से नम्बरिंग कर लें..
  • मोटे-मोटे अक्षरों में आप इन पर मुख्य टॉपिक को सीरियल नम्बर से लिख लें..
  • यदि आप भाषण के समय कुछ भी भूल गए तो ये पॉकेट कार्ड आपके लिए संकटमोचन का कार्य करेंगे..
  • यदि आपको सिर्फ टाईटल भी याद आता गया तो आप अपनी स्पीच को बिना रुके बोल पायेंगे..
  • यदि आपका यह पहला भाषण हो तो आप अपने पॉकेट कार्ड में मुख्य बिंदु के साथ कुछ उपबिंदु भी लिख सकते हैं..
  • भाषण के 2-3 दिन पहले पूरा अभ्यास पॉकेट कार्ड की सहायता से करना चाहिए..

अपने आवाज को रिकॉर्ड करते हुए अभ्यास करें:-

  • अपने स्पीच को रिकॉर्ड करें जिससे आपको पता चलेगा कि आपके उच्चारण में कितनी गलतियाँ हैं और आप इसे सुधार पायेंगे..
  • आपको पता चलेगा कि आप अपने आवाज में कितना उतार-चढ़ाव ला रहे हैं.. या आप एक सुर में बोल रहे हैं या नहीं इसकी जानकारी होगी..
  • आप बहुत जोर से या तेज आवाज में तो नहीं बोल रहे हैं!

जो भी मिस्टेक आपको अपने रिकॉर्डिंग में नजर आएगी उसे आप सुधार सकते हैं जिससे मंच के सामने आप बेहतर प्रदर्शन कर सकें..

हाव-भाव का करें अभ्यास:-

  • किताब को पढ़ने या रटने जैसा न बोलें.. पूरे दिल से स्पीच दें जिससे आपके हाव-भाव स्वयं ही स्पष्ट होते चले जायेंगे..
  • ज्यादा से ज्यादा सहज रहें… हाव-भाव के चक्कर में कृत्रिम न बने..
  • आइने के सामने ज्यादा अभ्यास करने से आपके अंदर बनावटी बातें पैदा हो जाती हैं इसलिए बहुत ज्यादा आईने के सामने भी अभ्यास न करें..

भाषण के एक दिन पहले क्या करें?

  • पॉकेट कार्ड का Use करते हुए स्पीच की Final रिहर्सल कर लें..
  • प्रेक्टिस ऎसी करें जैसे आपको हजारों श्रोता सुन रहे हैं और आप ऐसी कल्पना के साथ अभ्यास करें कि जैसे ही आप अपनी स्पीच समाप्त करेंगे लोग तालियों से आपके भाषण की तारीफ करेंगे..
  • यदि आपके पास खुद का विडियो कैमरा है तो आप उसके सामने एक बार जरूर प्रेक्टिस करें ताकि आपकी सभी गलतियाँ आप स्वयं देख सकें और उसे सुधार सकें..
  • प्रेक्टिस के ये स्टेप शुरूआत में आपको थोड़े लंबे जरूर लगेंगे लेकिन जैसे-जैसे आपका एक्सपीरियंस बढ़ता जायेगा ये प्रेक्टिस उतने ही शोर्ट होते चले जायेंगे…

दोस्तों इतना सब करने के बाद आप 80% जंग तो जीत ही चुके हैं और आपकी अच्छी प्रस्तुति निश्चित है.. इसलिए आज से ही भाषण की तैयारियां शुरू कर दें और अपना बेस्ट देकर आयें…

All the Best…

धन्यवाद!
——Successful Speaker के 7 गुण—-

Also Read:- 

  1. हार न मानिये आगे बढिए और जीतिए.
  2. बिटिया ने बताया जीवन का मूल-मंत्र
  3. इंटर कास्ट मैरिज- सही या गलत 
  4. 2014 के 14 स्पेशल वादे
  5. 2014 के आखिरी दीं 14 सवाल आपके लिए

The post भाषण के पूर्व अभ्यास के सरल तरीके speech preparation tips in hindi appeared first on HamariSafalta.com.

]]>
https://www.hamarisafalta.com/2016/01/preparing-for-speech-best-tips-in-hindi.html/feed 0 34
जीवन का सबसे महत्वपूर्ण पाठ Best Motivational Article in Hindi https://www.hamarisafalta.com/2015/11/motivational-article-in-hindi-the-most-important-lessons-of-life-in-hindi-jiwan-ka-sabse-mahatwapoorn-path-hindi-article.html https://www.hamarisafalta.com/2015/11/motivational-article-in-hindi-the-most-important-lessons-of-life-in-hindi-jiwan-ka-sabse-mahatwapoorn-path-hindi-article.html?noamp=mobile#respond Thu, 19 Nov 2015 06:25:00 +0000 http://www.hamarisafalta.org/2015/11/19/motivational-article-in-hindi-the-most-important-lessons-of-life-in-hindi-jiwan-ka-sabse-mahatwapoorn-path-hindi-article/                                                            जो चाहिए, वो बाँटना सीखिये। Friends, हमारी Life एक बूमरैंग की तरह होती है। Actually  हम जो भी Words दूसरों के लिए use करते हैं, वो एकदिन घूमकर हमारे पास आता ही है। हम जो भी इस दुनिया को देते हैं, एक दिन वह कई गुना होकर हमारे पास लौट आता […]

The post जीवन का सबसे महत्वपूर्ण पाठ Best Motivational Article in Hindi appeared first on HamariSafalta.com.

]]>

                                                           जो चाहिए, वो बाँटना सीखिये।

Friends, हमारी Life एक बूमरैंग की तरह होती है। Actually  हम जो भी Words दूसरों के लिए use करते हैं, वो एकदिन घूमकर हमारे पास आता ही है। हम जो भी इस दुनिया को देते हैं, एक दिन वह कई गुना होकर हमारे पास लौट आता है।  इसलिए हमें सबके साथ वैसा ही व्यवहार  करना चाहिए, वैसी ही नरमी बरतनी चाहिए, जैसा हम खुद के लिए उम्मीद करते हैं।

जीवन का सबसे बड़ा सिद्धांत यही है, कि आप जो बोयेंगे, एकदिन वही आपको काटना पड़ेगा।  जो भी चीजें आप अपने लिए सबसे ज्यादा चाहते हैं, उसे सबसे ज्यादा बाँटिये। यदि आप दूसरों से सम्मान पाना चाहते हैं, तो आपको दिल खोलकर दूसरों का सम्मान करना होगा।  लेकिन यदि आप दूसरों का तिरस्कार करेंगे तो बदले में आपको भी वही मिलेगा।

यदि आप चाहते हैं कि मुश्किल परिस्थितियों में दूसरे आपका साथ दें, तो आप उनकी मुश्किलों में उनके साथ खड़े रहिये। यदि आप प्रशंसा करेंगे, तो वही आपको मिलेगा।  यही तो जीने का नियम है, लेकिन बड़ी दुःख की बात है कि ज्यादातर लोग इसे अमल में नहीं ला पाते।

इसे एक छोटी-सी कहानी से समझने का प्रयास करते हैं-

एक माँ, अपने नन्हें पुत्र की साथ पर्वत की चढ़ाई कर रही थी, अचानक पुत्र का पैर फिसल गया और वो गिर पड़ा। चोट लगते ही वो जोर से चिल्लाया- आह… ह.ह.ह.ह…..माँ.…।  पुत्र चौंक पड़ा क्योंकि पहाड़ से ठीक वैसी ही आवाज लौटकर आई।

अचम्भा से उसने प्रश्न किया- कौन हो तुम?

पहाड़ों से फिर से आवाज आई- कौन हो तुम?

पुत्र चिल्लाया- मैं तुम्हारा मित्र हूँ!

आवाज आई- मैं तुम्हारा मित्र हूँ!

किसी को सामने न पाते हुए पुत्र गुस्से से चिल्लाया- तुम डरपोंक हो!

आवाज लौटी- तुम डरपोंक हो!

पुत्र आश्चर्य में पड़ गया, उसने अपनी माँ से पूछा- ये क्या हो रहा है?

वो जोर से चिल्लाई- तुम एक चैम्पियन हो, और एक अच्छे बेटे!

पहाड़ों से आवाज लौटी- तुम एक चैम्पियन हो, और एक अच्छे बेटे!

उन्होंने दोबारा चिल्लाया- हम तुमसे बहुत प्यार करते हैं।

आवाज लौटी- हम तुमसे बहुत प्यार करते हैं।

बच्चा ने दोबारा वही पुछा- ये क्या हो रहा है?

तभी माँ ने उसे जीवन का सबसे महत्वपूर्ण पाठ पढ़ते हुए कहा- बेटा, आम शब्दों में लोग इसे इको कहते हैं लेकिन असल में यही जिंदगी है।  जिंदगी में आपको जो कुछ भी मिलता है, वो आपका ही कहा या फिर किया हुआ होता है।  जिंदगी तो सिर्फ हमारे कार्यों का आईना होती है।

यदि हमें अपनी टीम से श्रेष्ठता की उम्मीद रखना है, तो हमें खुद में श्रेष्ठता लाना होगा। यदि हम दूसरों से प्यार की उम्मीद करते हैं, तो हमें दूसरों से दिल खोलकर प्यार करना होगा।  आखिर में, जिंदगी हमें हर वो चीज लौटाती है, जो हमने दिया है।

बच्चा माँ की बातें बड़े प्यार से सुन रहा था और उसने जीवन का सबसे महत्वपूर्ण पाठ भी आज पढ़ लिया।

“जीतने का सबसे सरल रास्ता है कि आप दूसरों को उनकी जीत में मदद करें।

यदि आप जीतना चाहते हैं, तो दूसरों की सफलता के हितैषी बनिए।

यदि आप प्यार पाना चाहते हैं, तो प्यार बाँटिये।

जो आप देंगे वो कई गुना लौटकर आपके पास आएगा।”

-डेल  कारनेगी।  

दोस्तों, हम Successful बनने के लिए अलग-अलग Field में Race लगा रहे हैं। लेकिन किसी भी Field में Successful होने के लिए ये बहुत ही Important है, कि लोग हमें पसंद करें, क्योंकि लोग जिन्हें पसंद करते हैं उन्हीं के साथ वो काम करना चाहते हैं।  इसके लिए  कि हम दूसरों के लिए अपना सारा समय दें या फिर उनके लिए जान लूटा दें।  इसके लिए तो बस हमारा Behavior बढ़िया होना चाहिए।  किसी की प्रशंसा या किसी के लिए ख़ुशी जाहिर करने के पहले हमें एक बार भी सोचना न पड़े लेकिन किसी चीज पर गलत Comment देने, गुस्सा करने, चिड़चिड़ाने से पहले दस बार सोचें।  बिना आवश्यकता के तर्क-कुतर्क करना, वाद -विवाद में पड़ना, खुद के लिए और दूसरों के लिए भी बहुत गलत है।  इसलिए अपने लक्ष्य की ओर अग्रसर होकर आगे बढ़िए, मुस्कुराईये, प्यार दीजिये, प्रशंसा कीजिये और बस आगे बढ़ते चले जाइए।

मुझे लगता है, कि लोग उन्हीं लोगों के साथ रहना, काम करना और अपने सीक्रेट शेयर करना पसंद करते हैं जो खुद को आपके साथ थोड़ा बेहतर महसूस करते हैं।  यदि सामने वाला आपके साथ अच्छा Time spend करके खुश होगा, तो आपको बदले में उससे वही मिलेगा। इससे आपके प्रशंसक भी बढ़ेंगे और आवश्यकता पड़ने पर आपके काम भी आएंगे। इसलिए ये बहुत जरूरी है कि आप अपना दिल भी बड़ा रखें ताकि यदि आपसे कभी कोई गलती हो जाये तो आप उस गलती को स्वीकारने का साहस कर सकें, माफ़ी मांगने में आपको झिझक महसूस न हो और यदि दूसरे, आपको किसी कारण ठेस पहुंचा दें तो आप उन्हें माफ़ करने का साहस कर सकें। 

Friends, इन बातों को गांठ बांध लीजिये-

१. जिंदगी में आप जो कुछ भी पाना चाहते हैं, वही बांटना सीखिये।

२. आज से जितना हो सके प्यार, प्रशंसा, सम्मान, ख़ुशी, क्षमा, ज्ञान बांटना शुरू कीजये।  आप देखेंगे कि लोकप्रियता का ग्राफ कितनी तेजी से आगे बढ़ता चला जायेगा। क्योंकि बदले में ये सब हजार गुना लौटकर आपके पास आएगा।

३. यदि आपके साथ कोई रहना नहीं चाहता, कोई आपसे बुरा व्यवहार कर रहा है, आपका अपमान कर रहा है तो आप दूसरों पर दोष थोपने का साहस नहीं कर सकते क्योंकि ये आपके करनी का ही फल है।  क्योंकि आप जैसा बीज बोयेंगे वैसा ही फल काटेंगे।

४. असफलता का श्रेय आप अपने रूखे व्यवहार को भी दे सकते हैं।

                                                                                         धन्यवाद!

The post जीवन का सबसे महत्वपूर्ण पाठ Best Motivational Article in Hindi appeared first on HamariSafalta.com.

]]>
https://www.hamarisafalta.com/2015/11/motivational-article-in-hindi-the-most-important-lessons-of-life-in-hindi-jiwan-ka-sabse-mahatwapoorn-path-hindi-article.html/feed 0 44
B.M.D. बोझ मत डालेँ Inspiring Hindi Article https://www.hamarisafalta.com/2014/01/bmd-our-best-theory.html https://www.hamarisafalta.com/2014/01/bmd-our-best-theory.html?noamp=mobile#respond Fri, 17 Jan 2014 04:23:00 +0000 http://www.hamarisafalta.org/2014/01/17/bmd-our-best-theory/ Hello Friends, आज का Generation पुरी तरह से Competition पर Based है, और इसके कारण कोई भी ऐसा आदमी नहीँ होगा जिसके अंदर तनाव न हो। आप चाहे कितनी भी बड़ी पोस्ट पर क्योँ न होँ, कितनेँ भी बड़े आदमी क्योँ न होँ लेकिन कहीँ न कहीँ कोई एक छोटा सा तनाव जरूर होगा। Friends आज हमारा Topic एक ऐसे Theory पर Based है जिसको अपनाकर आप अपनी Success मेँ आनेँ वाली उन छोटी छोटी बाधाओँ को जीत सकते हैँ […]

The post B.M.D. बोझ मत डालेँ Inspiring Hindi Article appeared first on HamariSafalta.com.

]]>

Hello Friends,

आज का Generation पुरी तरह से Competition पर Based है, और इसके कारण कोई भी ऐसा आदमी नहीँ होगा जिसके अंदर तनाव न हो। आप चाहे कितनी भी बड़ी पोस्ट पर क्योँ न होँ, कितनेँ भी बड़े आदमी क्योँ न होँ लेकिन कहीँ न कहीँ कोई एक छोटा सा तनाव जरूर होगा।

Friends आज हमारा Topic एक ऐसे Theory पर Based है जिसको अपनाकर आप अपनी Success मेँ आनेँ वाली उन छोटी छोटी बाधाओँ को जीत सकते हैँ जो आपको Dipration मेँ ले जाते हैँ।

So Friends आज हम आपके लिये B.M.D. का सिध्दांत लेकर आये हैँ। आप सोँच रहे होँगे कि BMD क्या है। BMD means “बोझ मत डालेँ।”

(1.) आपनेँ अपनेँ Sir को Email किया, उन्होँने कोई Reply नहीँ दिया। आपनेँ मन पर बोझ डाल दिया।

(2.) दोस्त बाहर पढ़नेँ चले गये और आपको बताया नहीँ। आपनेँ मन मेँ बोझ ले लिया।

(3.) आप T.V. देख रहे थे, भैया नेँ Channel बदल दिया, आपनेँ दिमाग मेँ बोझ ले लिया।

(4.) आपके Friends नेँ Party मेँ आपको नहीँ बुलाया। आपनेँ दिमाग मेँ बोझ डाल दिया।

(5.) आपको Birthday मेँ कोई Gift नहीँ मिला आपनेँ बोझ ले लिया।

(6.) आपनेँ Toothpaste मांगा लेकिन गलती से मम्मी नेँ Face wash दे दिया, आपनेँ दिमाग मेँ बोझ ले लिया।

(7.) Office मेँ Computer ठीक से काम नहीँ कर रहा था, आपनेँ मन मेँ बोझ ले लिया।

(8.) आप College देर से पहुँचे, Professor नेँ थोड़ी सुना दी। आपनेँ मन मेँ बोझ ले लिया।

(9.) पत्नी नेँ नई साड़ी/सलवार खरीदी लेकिन आपको नहीँ बताया।

आपनेँ मन मेँ बोझ ले लिया।

(10.) आपनेँ अपनेँ Friend को Facebook पर Friend request भेजा, उसनेँ Accept नहीँ किया। आपनेँ दिमाग मेँ बोझ ले लिया।

(11.) खानेँ मेँ नमक कम थी, आपनेँ बोझ ले लिया।

(12.) आपकी Shirt प्रेस नहीँ थी। आपनेँ बोझ ले लिया।

(13.) आपनेँ Call किया लेकिन किसी नेँ फोन नहीँ उठाया। आपनेँ बोझ ले लिया।

(14.) आपको किसी नेँ मोटा/पतला बोल दिया। आपनेँ दिमाग पर बोझ डाल दिया।

(15.) आपने लिप्ट माँगा लेकिन नहीँ मिला। आपनेँ दिमाग पर बोझ डाल दिया।

(16.) आपनेँ Meeting रखी लेकिन कोई Time पर नहीँ पहुँचा। आपनेँ दिमाग पर बोझ डाल दिया।

(17.) आपनेँ Sir को प्रणाम बोला लेकिन कोई Responce न मिला। आपनेँ दिमाग पर बोझ डाल दिया।

(18.) शाम को खाना कम पड़ गया। आपनेँ दिमाग पर बोझ डाल दिया।

(19.) Annual function मेँ बुलाया लेकिन आगे Seat नहीँ मिली। आपनेँ दिमाग पर बोझ डाल दिया।

(20.) आपके Joke पर कोई नहीँ हँसे, आपनेँ मन पर बोझ ले लिया।

(21.) आपकी पति/पत्नि नेँ गाना नहीँ सुनाया। आपनेँ मन पर बोझ ले लिया

😡

Friends ऊपर लिखे बातेँ और इससे जुड़ी हजार बातेँ लगभग हर एक इंसान के साथ तो होती ही हैँ। और ऐसी घटनाये ही आगे चलकर तनाव मेँ Convert होती हैँ। यदि आदमी ऐसे छोटे छोटे बातोँ पर बोझ डालकर गुस्सा करनेँ लग जाये तो हमेशा वो तनाव की स्थिति मेँ ही बना रहेगा।

और ऐसा आज हर घर, हर परिवार मेँ देखनेँ को मिलता है। आज आदमी न चाहकर भी इसी छोटी छोटी बातोँ को लेकर तनाव मेँ ही रहता है। और यदि इसको जल्दी खत्म नहीँ किया गया तो ये एक दिन आदत मेँ अपना रूप Divert कर देती है।

इसलिये इस छोटी सी Problem को यदि बड़ा नहीँ करना है तो “बोझ मत डालेँ” (BMD) सिध्दांत को आज ही अपनेँ Life मेँ Set कीजियेगा।

Friends “जो हो गया सो हो गया. जो बीत गया सो बीत गया”, So अब आपको छोटी छोटी बातोँ को मन मेँ लादकर उबलते नहीँ रहना है। गुस्सा करके अपना Health खराब नहीँ करना है। यदि आप वाकई मेँ सकारात्मक परिवर्तन चाहते हैँ और अपना संयम खोना नहीँ चाहते। तो आप अपनेँ Mind मेँ बोझ मत डालेँ। BMD theory को अपनेँ Life मेँ Use करते ही आप समझ जायेँगे कि सचमुच आपके तनाव घट रहे हैँ, और आप स्वयं को पहले से बहुत ही Better Feel करेँगे। आपको बहुत ही हल्का महसुस होगा।

इस Article को पढ़नेँ के बाद आप स्वयं से ये Promise जरूर कीजियेगा कि छोटी छोटी बातोँ पर गुस्सा करके स्वास्थ्य खराब करनेँ के बजाये अब से बोझ मत डालेँ (BMD) सिध्दांत का पालन कर अपनेँ तनाव को कम करेँगे। कुछ भी हो लेकिन दिमाग पर बोझ नहीँ डालना है।

The post B.M.D. बोझ मत डालेँ Inspiring Hindi Article appeared first on HamariSafalta.com.

]]>
https://www.hamarisafalta.com/2014/01/bmd-our-best-theory.html/feed 0 162